---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड का वो सिंगर जिसने 40 भाषाओं में गाए 40 हजार गाने, निधन पर रोया था पूरा देश; पहचाना कौन?

फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे दिग्गज सिंगर रहे हैं जिन्होंने 40 भाषाओं में गाने गाए. वहीं निधन के बाद सिंगर के लिए पूरा देश रोया था. चलिए आपको उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 17, 2025 11:30
zubeen garg birthday special
वो सिंगर जिसके नाम कई अवॉर्ड्स

बॉलीवुड में कई ऐसे सिंगर्स रहे हैं जिन्होंने अपने सुपरहिट गानों से ऑडियंस का दिल जीता है. लेकिन इन सिंगर्स में बहुत कम ऐसे सिंगर्स रहे हैं जिन्होंने कई भाषाओं में गाना गाकर म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज किया है. आज हम एक ऐसे सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 40 भाषाओं में गाने गाए और म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज किया. इस सिंगर के निधन पर पूरा देश रोया था. हम बात कर रहे हैं जुबीन गर्ग की. जुबीन गर्ग की कल यानी 18 नवंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. चलिए इस खास मौके पर दिग्गज सिंगर को याद किया जाए और उनके बारे में बात की जाए.

कई भाषाओं में गाने गाए

असम के जुबीन गर्ग भले ही आज हमारे बीच ना हों लेकिन उनके गाने आज भी उनके फैंस के दिलों पर राज करते हैं. अपने 33 साल के करियर में सिंगर ने 40 भाषाओं में गाना गाया था. इनमें हिंदी, कन्नड़, कार्बी, मलयालम, मराठी, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, और तेलुगु समेत कई और भाषाएं शामिल हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार जुबीन ने अब तक 40 हजार गाने गाए थे, जिसकी वजह से वो पूरे देश में काफी मशहूर थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Zubeen Garg की पत्नी की अपील, सिंगर को न्याय दिलाने के लिए ये काम करने को कहा?

कई अवॉर्ड्स किए अपने नाम

हिंदी सिनेमा में उन्हें एक आइकन के रूप में देखा जाता है. उन्होंने ‘गैंगस्टर’ का ‘या अली’ और ऋतिक रोशन की ‘कृष 3’ का ‘दिल तू ही बता’ जैसे कई सुपरहिट गाने देकर अपनी आवाज का जादू ऑडियंस में बिखेरा था. साल 2009 में सिंगर को बेस्ट संगीत डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था. इसके साथ ही जुबीन स्क्रीन, फिल्मफेयर और आईफा अवॉर्ड्स जैसे कई अवॉर्ड्स अपने नाम करा चुके थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग की विसरा रिपोर्ट कब आएगी? असम के CM ने दिया अपडेट

कैसे हुई मौत?

जुबीन गर्ग के निधन पर पूरा देश रोया था. वहीं सिंगर की मौत भी रहस्यमयी हुई. इसी साल जुबीन सिंगापुर में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए गए थे. कॉन्सर्ट से पहले जुबीन स्कूबा डाइविंग करने चले गए जहां पानी में डूबने से जुबीन की मौत हो गई थी. जुबीन के निधन के बाद उनके परिवार ने शक जताते हुए मर्डर का केस दर्ज किया, जिसके बाद कई जांच हुई. इस केस में कॉन्सर्ट ऑर्गनाइजर और सिंगर के मैनेजर को हिरासत में लिया गया. वहीं अभी भी इस केस में जांच चल रही है. 

First published on: Nov 17, 2025 11:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.