बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ खास है। सोशल मीडिया से उनकी अचानक हुई दूरी ने फैंस को चिंतित कर दिया था। अब जीनत अमान ने खुद अस्पताल से तस्वीरें शेयर कर अपने स्वास्थ्य और सोशल मीडिया से अपनी दूरी पर खुलकर बात की है।
अस्पताल से दी जीनत अमान ने जानकारी
72 साल की जीनत अमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वो अस्पताल के गाउन में दिखाई दीं। उनकी बाईं आंख पर पट्टी बंधी हुई थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वो कुछ समय से एक मेडिकल प्रक्रिया से गुजर रही थीं और अब धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं।
सोशल मीडिया से दूरी पर जीनत का बयान
जीनत ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया कि बीते कुछ हफ्तों से कागजी कार्यवाही और इलाज की चिंता ने उन्हें सोशल मीडिया से दूर कर दिया था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब जब अस्पताल की ठंडी और गंभीर दीवारों ने उन्हें जिंदगी की अहमियत का एहसास दिला दिया है, तो वो फिर से अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ने को तैयार हैं। हालांकि जीनत को हुआ क्या है, इसके बारे में तो साफ तौर पर नहीं बताया गया है लेकिन उनके पोस्ट से ये तो पक्का है कि वो काफी तकलीफ में हैं।
इंस्टाग्राम पर दो साल पूरे
जीनत अमान ने ये भी शेयर किया कि हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो साल पूरे किए हैं और 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स की एक मजबूत कम्युनिटी बन चुकी है। उन्होंने इस सफर को एक इमोशनल रोलरकोस्टर बताया जिसमें आत्म-संशय, ताकत, भ्रम और अब एक नई उत्सुकता है।
‘द रॉयल्स’ से करेंगी ओटीटी डेब्यू
आपको बता दें जीनत अमान जल्द ही ओटीटी पर ‘द रॉयल्स’ नाम की सीरीज से वापसी कर रही हैं। इसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर, साक्षी तंवर, इशान खट्टर और नोरा फतेही जैसे सितारे नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान क्या बेहोश हो गई थीं करीना कपूर? एक्ट्रेस ने बताया था सच