---विज्ञापन---

पहले पति ने बुरी तरह पीटा, दूसरे ने भी किया शोषण, जले हुए चेहरे से पाया फेम, पहचाना कौन

Zeenat Aman Birthday: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस की हम बात करने जा रहे हैं जिन्होंने 70-80 के दशक में ऐसा तहलका मचाया कि लोग उनके नाम से ही फिल्में देखने चले जाते थे। लेकिन दिल के मामले में वो लकी नहीं रहीं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 19, 2024 09:42
Share :
Zeenat Aman

Zeenat Aman Birthday: आज तो हर एक्ट्रेस अपने ग्लैमर लुक से फैंस के होश उड़ाती हैं। हालांकि 70-80 के दशक में बहुत कम ऐसी एक्ट्रेस थीं जो बोल्ड लुक की वजह से चर्चा में रही हों। लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिनकी बोल्डनेस देख अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाते थे। हम बात कर रहे हैं वन एंड ओनली जीनत अमान (Zeenat Aman) की। एक्ट्रेस के किस्से तो हमेशा ही अखबार के फ्रंट पेज पर छाए रहते थे। वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रही हैं। आज अभिनेत्री का बर्थडे है तो इस खास दिन पर सबसे पहले तो उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई। अब उनके बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं।

हिंदू मां और मुस्लिम पिता की बेटी हैं जीनत अमान

जीनत अमान की पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है। उनका जन्म 19 नवंबर 1951 को मुंबई में हुआ था। उनकी मां वर्धनी हिंदू थीं और पिता मुस्लिम जिनका नाम था अमानतुल्लाह खान। एक्ट्रेस के पिता हिंदी सिनेमा के फेमस स्क्रिप्ट राइटर थे, जिन्होंने ‘मुगल-ए-आज़म’ और ‘पाकीजा’ जैसी सुपर हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में लिखी हैं। आपके दिमाग में ये तो जरूर आ रहा होगा कि मां हिंदू और पिता खान तो एक्ट्रेस ने अमान सरनेम क्यों रखा। इसके पीछे भी एक खास वजह है, दरअसल उनके पिता  ‘अमान’ नाम से लिखते थे यही वजह है कि एक्ट्रेस ने अपना सरनेम ही अमान रख लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट, लिस्ट में आखिरी नाम करेगा हैरान

जले हुए चेहरे से पाया फेम

अगर आप जीनत अमान के फैन हैं तो आपने उनकी फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम तो जरूर देखी होगी। ये फिल्म एक्ट्रेस के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म में एक्ट्रेस का जला हुआ चेहरा था, जिसे वो हमेशा कवर करके रखती थीं। लेकिन जब हीरो ने उन्हें देखा तो उसने हीरोइन की सूरत नहीं बल्कि सीरत देखी और उनके प्यार में डूब गया। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में भर भरकर बोल्ड सीन भी दिए थे।

---विज्ञापन---

दो शादी फिर भी नहीं मिला पति का सुख

जीनत अमान की पर्सनल लाइफ भी किसी खुली किताब की तरह ही है। उन्होंने लाखों दिलों पर राज किया लेकिन खुद दिल के मामले में वो अनलकी रहीं। एक्ट्रेस ने पहली शादी शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता संजय खान से की। लेकिन कुछ समय बाद उनके बीच अनबन होने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक पार्टी में संजय ने जीनत को बुरी तरह पीटा था।

संजय से अलग होने के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड एक्टर मजहर खान (Mazhar Khan) से शादी की। लेकिन कुछ समय बाद वो भी जीनत संग मारपीट करने लगा, ऐसे में शारीरिक शोषण से परेशान होकर एक्ट्रेस ने उनसे भी तलाक ले लिया और दो शादी करने के बाद भी उन्हें पति से सच्चा प्यार नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: KBC 16 में 25 लाख का सवाल का जवाब जानते हैं क्या? छत्तीसगढ़ के निशांत ने जीते 25 लाख

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 19, 2024 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें