Zee Cine Awards: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेती हैं। सोशल मीडिया पर भी अभिनेत्री खूब एक्टिव रहती है।
अक्सर फैंस के साथ अपने फोटोज को शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम कुछ फोटोज पोस्ट किए हैं, जिसमें आलिया बहुत खूबसूरत लग रही है। साथ ही आलिया के पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
जी सिनेमा अवार्ड 2023
मिली जानकारी के मुताबिक आलिया भट्ट 26 फरवरी को जी सिनेमा अवार्ड 2023 के इवेंट में पहुंची थीं। ये तस्वीरें उसी दौरान की है। इस दौरान अभिनेत्री ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहना हुआ था, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थी। साथ ही जैसे ही एक्ट्रेस ने इन फोटोज को शेयर किया तो ये तुरंत ही इंटरनेट पर छा गए।
थाई-हाई स्लिट ड्रेस
बता दें कि इस अवार्ड फंक्शन में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी और इसके साथ ही इस इवेंट में आलिया खुले बालों में नजर आईं। इसके साथ ही फैंस को भी आलिया भट्ट का ये लुक काफी पसंद आया।
खूबसूरत लग रही थी आलिया
इसके साथ ही फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि आलिया ने गले में एक लॉकेट भी पहना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है। साथ ही इन तस्वीरों में आलिया अपने लेग्स फ्लॉन्ट करने पर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी हो रही हैं। लोगों का कहना है कि क्या ऐसे लेग्स फ्लॉन्ट करना जरूरी है क्या?
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
बतातें चलें कि हाल ही में आलिया को फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला है, जिसे पाकर आलिया खुशी से फूली नहीं समाई। इसके साथ ही बीते दिनों संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को एक साल भी पूरा हो चुका है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह अहम रोल में नजर आएंगे।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें