---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler: नेपोटिज्म की आड़ में गंदी हरकत करेगा ये शख्स, अनुपमा की जिंदगी में आएगा भूचाल

Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो 'अनुपमा' में फिर नया मोड़ आने वाला है, जो एक बार फिर अनुपमा के सपनों को तोड़ देगा। इसका भुगतान अनुपमा को अपनों से दूर होकर करना होगा। जहां उसके ही लोग उसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: May 21, 2024 23:05
Share :
Anupamaa Latest Update..

Anupamaa Spoiler: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा‘ में एक बार फिर कहानी नया मोड़ लेने जा रही है। जैसा कि अब तक कहानी में दिखाया गया है कि अनुपमा इस बात से बहुत खुश है कि उसके रेस्टोरेंट में फूड क्रिटिक आने वाले हैं, जिसे लेकर वो बहुत सारी तैयारियां कर रही है। वहीं दूसरी ओर आध्या का बर्थडे भी है। अनु उसके बर्थडे पर कुछ खास प्लान कर रही है। लेकिन अनु के इन सारे सपनों पर पानी फिरने वाला है वो भी बहुत जल्द। जी हां, आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अनुपमा को विदेश में बदनाम होना पड़ेगा। अगर आप सोच रहे हैं कि इसके पीछे उसके बेटे तोषू का हाथ है? तो आप गलत हैं, क्योंकि ये करतूत तोषू की नहीं बल्कि राहुल की होगी।

रेस्टोरेंट को लेकर अनुपमा करेगी खास तैयारी

अपकमिंग एपिसोड में आप देख सकेंगे कि अनुपमा रेस्टोरेंट में आने वाले फूड क्रिटिक को लेकर काफी एक्साइटेड है। उसे पूरा विश्वास है कि वो उसे अमेरिकन स्टार देंगे। इसके लिए अनु पूरी तैयारी करती है। यशदीप उससे कहता है कि वो थोड़ा रेस्ट कर ले लेकिन अनु उसे मना कर देगी और कहेगी कि उसे काम पर ध्यान देना है। कल उसके लिए बहुत बड़ा दिन है। ये कहकर वो काम में लग जाएगी।

अनुपमा को पार्टी में नहीं देखना चाहती आध्या

दूसरी ओर आध्या इस बात से खुश होगी कि उसका बर्थडे आने वाला है। इस खुशी में वो डांस करेगी। इधर, श्रुति बहाने से अनुज से कहेगी कि वो आध्या की बर्थडे पार्टी से अनुपमा को दूर रखे। वो नहीं चाहती कि आध्या की पार्टी खराब हो लेकिन अनुज ऐसा करने से उसे मना कर देगा। वो कहेगा कि अनु की मर्जी। इसके बाद आध्या अनुज से अपने बर्थडे का गिफ्ट मांगेगी और कहेगी कि वो नहीं चाहती उसकी पार्टी का हिस्सा अनुपमा बने।

टीटू के खिलाफ वनराज ने इकट्ठा किए सबूत

वहीं शाह हाउस में वनराज देखता है कि एक लड़का उसके घर में ताक-झांक कर रहा है। इसपर वो उसे लड़के को पीछे से पकड़कर उससे पूछेगा कि वो ऐसा क्यों कर रहा तो वो लड़का बताएगा कि उसे टीटू के बारे में सारे राज पता हैं। इसपर वनराज उसे पैसे देगा और टीटू की सच्चाई पूछेगा जिस पर वो लड़का वनराज को कुछ तस्वीरें देगा। वनराज उन तस्वीरों को अपनी अलमारी में छिपा देगा लेकिन काव्या को उसपर शक हो जाएगा।

अनुपमा के सपनों को लगेगी राहुल की नजर

आने वाले दिनों में आपको देखने को मिलेगा कि रेस्टोरेंट में अनुपमा अपनी सिग्नेचर डिश फूड क्रिटिक को परोसेगी जिसमें मरा हुआ कॉकरोच निकलेगा। सबका शक तोषू पर जाएगा लेकिन ये हरकत राहुल की होगी जो रेस्टोरेंट में वेटर है। नेपोटिज्म की आड़ में वो खाने में कॉकरोच डालेगा और इसका हरजाना अनुपमा को अपनी ट्रॉफी गवांकर भुगतना पड़ेगा। इस एक हादसे से अनुपमा फिर वहीं आ जाएगी जहां से उसने अमेरिका में अपनी शुरुआत की थी। उधर, वनराज भी सबूत दिखाकर टीटू की डिंपी से शादी तोड़ने का एक मौका हाथ से जाने नहीं देगा।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 21, 2024 11:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें