---विज्ञापन---

‘बूबा’ नहीं रही महबूबा तो ये पर्स किसका? MC Stan किसकी मोहब्बत में छुपा रहे चेहरा?

MC Stan Viral Video: रैपर एमसी स्टैन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। ब्रेकअप की खबरों के बीच कोशिश तो उन्होंने चेहरा छिपाने की की लेकिन लोगों ने कुछ और ही नोटिस कर लिया। अब उनके हाथ में कुछ ऐसा दिखा जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: May 21, 2024 20:29
Share :
MC Stan Viral Video
MC Stan Viral Video

MC Stan Viral Video: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के विनर और मशहूर रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देख फैंस के भी दिमाग की बत्ती जल जाएगी। वीडियो में कई ऐसी चीजें हैं जिनसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एक बार फिर एमसी स्टैन की लव लाइफ सुर्खियों में आ गई है। बिग बॉस में एमसी स्टैन ने ‘बूबा’ से बेइंतहा मोहब्बत का इजहार किया। कैमरे के सामने रैपर ने कई बार बूबा के लिए अपनी फीलिंग्स खुलकर बताई थीं और उनसे शादी करने का दावा भी किया था। शो खत्म होने के 1 साल बाद भी एमसी स्टैन यही कहते रहे।

हाल ही में हुआ ब्रेकअप

लेकिन अचानक कुछ दिनों पहले एमसी स्टैन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपना रिश्ता टूटने की वजह गर्लफ्रेंड का उन्हें इग्नोर करना और फॉर ग्रांटेड लेना बताया था। ये खबर सुनकर फैंस जितने शॉक्ड थे अब एमसी स्टैन का लेटेस्ट वीडियो उन्हें उतना ही हैरान करेगा। दरअसल, अब एमसी स्टैन को पैपराजी ने जब स्पॉट किया तो वो एक अलग ही अंदाज में नजर आए। उन्होंने इस बार अपना चेहरा तक छिपाया हुआ था। एमसी स्टैन को बांद्रा के एक कैफे से बाहर निकलते हुए देखा गया।

---विज्ञापन---

अब चेहरा छिपाए दिखे रैपर

इस दौरान उन्होंने फेस पर मंकी कैप लगाई हुई थी ताकि कोई उन्हें पहचान न सके। लेकिन वो कितनी भी कोशिश कर लें, फैंस और पैपराजी उन्हें पहचान ही लेते हैं। ऐसे में उनका चेहरा भी फेस बिना देखे पहचान गए। साथ ही उनकी एक और चोरी पकड़ी गई। दरअसल, इस बार एमसी स्टैन के हाथ में एक लाल रंग का लेडीज पर्स नजर आ गया, जिसके बाद फैंस भी सोचने लगे कि ये पर्स है तो है किसका? अब जब बूबा उनकी महबूबा नहीं रही और दोनों का ब्रेकअप हो गया है तो रैपर किसका पर्स संभालते हुए नजर आ रहे हैं? ये सवाल फैंस के मन में भी उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Anant Ambani और Radhika Merchant का प्री वेडिंग फंक्शन कब और कहां? कौन-कौन होगा शामिल?

पर्स ने खोल दी पोल

अब एमसी स्टैन तो लेडीज पर्स यूज करेंगे नहीं। इससे साफ है या तो वो बूबा से पैचउप कर चुके हैं या फिर उनकी लाइफ में कोई नई लड़की आ गई है। अब इन दोनों में से कुछ भी हो सकता है। इस बात के चांस काफी ज्यादा हैं कि बूबा और एमसी स्टैन के बीच की लड़ाई सुलझ गई हो क्योंकि एमसी स्टैन ने अपने ब्रेकअप का पोस्ट खुद ही डिलीट कर दिया था। ऐसे में अब लोगों को लग रहा है कि वो फिर से बूबा को डेट कर रहे हैं और उनके हाथ में दिख रहा पर्स और कैप भी बूबा की ही हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 21, 2024 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें