Zakir Khan: मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान ने न्यूयॉर्क में भारत का नाम रोशन कर दिया है। जाकिर ऐसे पहले कॉमेडियन बने हैं जिन्होंने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में परफॉर्मेंस दी है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को अपने-अपने पेज पर रीशेयर कर जाकिर को बधाई दे रहे हैं। इस वीडियो को जाकिर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें परफॉर्मेंस के लास्ट में ऑडियंस ने कॉमेडियन को स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
यह भी पढ़ें: Zakir Khan ने MSG न्यूयॉर्क में रचा इतिहास, हिंदी में परफॉर्म करने वाले बने पहले कॉमेडियन
एक्टर्स ने भी की तारीफ
जाकिर खान के दोस्तों ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वहीं जाकिर ने भी इसे रीपोस्ट किया। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘मैडिसन स्क्वायर गार्डन में खड़े होकर मिनटों तक तालियां बजाई गई।’ इस पर बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह और एक्ट्रेस एहसास चन्ना ने भी रिएक्ट करते हुए जाकिर की तारीफों के पुल बांधें।
ऑडियंस का मिला स्टैंडिंग ओवेशन
वीडियो में जाकिर मैडिसन स्क्वायर गार्डन के हॉल में खड़े हैं और वहां बैठी ऑडियंस खड़े होकर कॉमेडियन के लिए तालियां बजा रही हैं। इसके बाद जाकिर हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर उनको धन्यवाद करते भी नजर आते हैं। ये नजारा वाकई शानदार लगा। जाकिर ने अपने टैलेंट से भारत देश का नाम विदेश में जाकर रोशन कर दिया।
जाकिर ने एक और खास वीडियो की शेयर
वहीं जाकिर खान ने एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें वो होटल रूम से निकलकर मैडिसन स्क्वायर गार्डन में जा रहे हैं। साथ ही वो अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं। कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने करके देख लिया, हो जाता है, आ जाओ। एक ही दिन में न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर जाम हो गया। मैं अभी भी भावुक हूं। सपना साकार हो गया है। बाकी तस्वीरें कल डालूंगा।’ उनके इस वीडियो पर यूट्यूबर भुवन बाम ने भी कमेंट कर उन्हें बधाई दी।
यह भी पढ़ें: Bhuvan Bam से Harsh Gujral तक, इन 6 स्टैंडअप कॉमेडियंस ने एक्टिंग की दुनिया में रखे कदम