---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Zakir Khan ने स्टेज शो से क्यों लिया ब्रेक? वजह बढ़ा सकती है टेंशन

Zakir Khan Announces Break From Stage Shows: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने स्टेज शो से ब्रेक ले लिया है। जाकिर के फैंस इससे नाखुश हैं और साथ ही टेंशन में भी हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Sep 6, 2025 21:39
Zakir Khan
Zakir Khan ने स्टेज शो से क्यों लिया ब्रेक? image credit- instagram

Zakir Khan Announces Break From Stage Shows: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान की बड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस उन्हें सुनना बेहद पसंद करते हैं। हालांकि, हाल ही में जाकिर ने बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके बाद फैंस मायूस और टेंशन में नजर आ रहे हैं। जी हां, जाकिर खान ने स्टेज शो से ब्रेक लेने की बात कही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर जाकिर ने ऐसा क्यों किया? तो आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह…

जाकिर ने स्टेज शो से लिया ब्रेक

दरअसल, जाकिर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जाकिर ने स्टेज शो से ब्रेक लेने की बात कही है। साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए लिखा कि मैं बीते 10 सालों से दौरा कर रहा हूं। आपका प्यार और स्नेह मुझे मिला, इसके लिए मैं खुशकिस्मत हूं। जाकिर ने कहा कि ज्यादा दौरा करना मेरी सेहत के लिए ठीक नहीं है।

---विज्ञापन---

क्यों लिया ब्रेक?

जाकिर ने आगे लिखा कि हर किसी को खुश करने की कोशिश, दिन के 2-3 शो, रात की नींद हराम और सुबह की फ्लाइट। इतना ही नहीं बल्कि खाने का भी कोई टाइमटेबल नहीं। जाकिर ने कहा कि मैं एक साल से बीमार हूं, लेकिन मैंने फिर भी काम किया और वो इसलिए क्योंकि मुझे ये करना सही लगा। जाकिर ने कहा कि स्टेज पर रहना उन्हें अच्छा लगता है, लेकिन अब वो स्टेज शो से ब्रेक लेना चाहते हैं।

फैंस कर रहे जल्दी ठीक होने की दुआ

जाकिर ने कहा कि वो ऐसा नहीं करना चाहते हैं, लेकिन मैं बीते एक साल से इसे इग्नोर कर रहा हूं और अब मुझे लगता है कि देर हो जाए इससे पहले मुझे इस पर ध्यान देना चाहिए। जाकिर ने आगे कहा कि इसलिए मैं इस बार ज्यादा शहरों का दौरा नहीं कर पाऊंगा और ना ही ज्यादा शो कर पाऊंगा। मुझे एक लंबा ब्रेक लेने की सलाह ही गई है। जाकिर के इस पोस्ट से फैंस नाखुश भी हैं और टेंशन में भी। सभी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं- कौन थीं हिंदी सिनेमा की ‘कुमकुम’? जिन्होंने शादी कर छोड़ी इंडस्ट्री, फिर 23 साल बाद लौंटी भारत

First published on: Sep 06, 2025 09:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.