Zaiara Wasim Wedding: ‘दंगल’ फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम 24 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ निकाह की फोटोज शेयर की हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने पति का चेहरा रिवील नहीं किया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. जायरा के फैंस उन्हें कमेंट सेक्शन में बधाई दे रहे हैं. बता दें जायरा शादी की फोटोज शेयर कर लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
जायरा वसीम ने शादी का ऐलान 2 फोटोज शेयर कर किया है. दोनों ही फोटोज में जायरा और उनके पति का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है. एक फोटो में जायरा निकाहनामे पर साइन करती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में जायरा अपने पति के साथ खड़ी हुई चांद को निहार रही हैं. हालांकि इस फोटो में दोनों का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Hina Khan से पहले दूसरे धर्म में शादी पर इन एक्ट्रेसेस पर भी उठी उंगलियां, आज तक खा रहीं लोगों की गालियां
फोटोज संग लिखा खूबसूरत कैप्शन
खूबसूरत फोटोज के साथ जायरा ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा. ‘दंगल’ फेम एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘कबूल है.’ सोशल मीडिया पर जायरा कम एक्टिव रहती हैं. अगस्त के बाद एक्ट्रेस ने अब कुछ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वहीं बता दें जायरा वसीम से शादी की फोटोज में लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ है और उनके पति ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी, अनुष्का या दीपिका… किसके वेडिंग रिसेप्शन लुक ने जीता आपका दिल?
करियर के पीक पर लिया था ब्रेक
बता दें जायरा वसीम ने सोशल मीडिया के साथ-साथ फिल्मों से भी ब्रेक ले लिया है. करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने अपने करियर को छोड़ने का प्लान किया और फिल्म इंडस्ट्री से अलग हो गईं. दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद जायरा ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था. वहीं सोशल मीडिया पर भी जायरा ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं. वो सिर्फ कोट्स की फोटोज ही शेयर करती हैं.