यूजी चहल और धनश्री वर्मा इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट चुरा रहे हैं। हाल ही में दोनों तलाक लेकर अलग हुए हैं और तबसे ही दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही है। इस बीच लोग ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों अलग क्यों हुए और इनके तलाक के पीछे की क्या वजह है? इस बीच एक सूत्र से दोनों के अलग होने को लेकर जानकारी मिली है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों दोनों ने तलाक लिया?
इंस्टाग्राम पर सामने आया पोस्ट
दरअसल, Vickey Lalwani ने इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि एक सूत्र से जानकारी मिली है कि धनश्री और यूजी क्यों अलग हुए? पोस्ट में कहा गया कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों ही बेहद अलग हैं और इसलिए वो कभी साथ रहे ही नहीं।
बात, झगड़ा और बहस
इसी पोस्ट में आगे कहा गया कि एक दिन अचानक धनश्री ने अपना पैर किसी ऐसी चीज पर रख दिया था, जिससे यूजी कुर्सी से गिर पड़े और यूजी ये देखकर हैरान रह गए। उन्होंने धनश्री को समझने की कोशिश की कि वो क्या कहना चाहती हैं। इसके बाद दोनों में इसको लेकर बात हुई और फिर बहस और फिर लड़ाई भी हुई।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
क्या चाहती थी धनश्री?
पोस्ट के अनुसार, धनश्री चाहती थी कि यूजी हरियाणा से मुंबई शिफ्ट कर लें। दरअसल, शादी के बाद यूजी और धनश्री हरियाणा में यूजी के माता-पिता के साथ रहने चले गए थे और जरूरत पड़ने पर ही मुंबई आते थे और दोनों की लड़ाई का एक यही मेन कारण था, जिसकी वजह से ये शादी भी टूट गई।
चहल ने नहीं छोड़ा पेरेंट्स का साथ
इस दौरान यूजी ने साफ किया कि वो अपने माता-पिता संग ही रहेंगे और वहां से कहीं नहीं जाएंगे। हालांकि, कुछ अन्य कारण भी सामने आ रहे हैं, जो हैरान करने वाले हैं क्योंकि शादी को मुश्किल से 10 महीने ही हुए थे। गौरतलब है कि हाल ही में जब चहल तलाक के लिए कोर्ट पहुंचे थे, तो उनकी टी-शर्ट ने भी लोगों का ध्यान खींचा था।
चहल और महविश को लेकर रूमर्स
चहल की टी-शर्ट पर लिखा था कि अपने शुगर डैडी खुद बनो और लोगों ने इस पर जमकर रिएक्ट भी किया था। वहीं, धनश्री ने भी इसी दौरान अपना नया गाना रिलीज किया। साथ ही चहल और आरजे महविश को लेकर भी रूमर्स उड़ रही हैं कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ है, लेकिन इसको लेकर अभी कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- इस दिन संसद में दिखाई जाएगी विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’, पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल