---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Yuva की रिलीज को 21 साल पूरे, Vivek Oberoi ने शेयर किया एक्सपीरियंस

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'युवा' की रिलीज को 21 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर विवेक ओबेरॉय ने फिल्म ये जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए।

Author Reported By : Subhash K Jha Edited By : Jyoti Singh Updated: May 21, 2025 14:27
yuva completed 21 years vivek oberoi share experience work with mani ratnam
Vivek Oberoi File Photo

मशहूर डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म ‘युवा’ 21 मई 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक-राजनीतिक विचारों को पेश किया गया था। फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने अर्जुन बालचंद का किरदार प्ले किया था। उनके अलावा अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, करीना कपूर खान और ईशा देओल भी अहम किरदार में थे। इस फिल्म की रिलीज को 21 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर विवेक ओबेरॉय ने ‘युवा’ और मणि रत्नम के साथ काम करने के दौरान के एक्सपीरियंस शेयर किए हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया एक्सपीरियंस

विवेक ओबेरॉय ने फिल्म ‘युवा’ पर बात करते हुए कहा, ‘ये फिल्म उस्ताद मणि रत्नम या मणि अन्ना, जैसा मैं उन्हें प्यार से बुलाता हूं। उनके साथ काम करने का मेरा दूसरा मौका था। मुझे नहीं लगता है कि किसी अन्य फिल्म के लिए अपने 22 साल के करियर में मुझे इतनी बार सुबह 4 बजे उठने की जरूरत पड़ी होगी। लगातार उस जादुई घंटे की तलाश में रहना जब सूरज उगता है, और हम उस पर परफेक्ट शॉट के लिए… हम तीनों के बीच में सौहार्द, जिसमें बड़े भाई अजय देवगन सेट पर और सेट के बाहर मस्ती करते थे, ये काफी मजेदार था।’

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, ‘युवा की शूटिंग हमने कोलकाता में की। लाजवाब बंगाली खानर और मिष्टी…सिटी ऑफ जॉय के खूबसूरत लोगों का प्यार। रानी, बेबो (करीना) और ईशा जैसे दोस्तों के साथ काम करना, एक अव्यवस्थित फिल्म बनाने की परेशानियों के माध्यम से एक विस्तारित परिवार की तरह महसूस हुआ। उस वक्त फिल्म में हमारी असल जिंदगी के साथ कई क्रॉस रेफरेंस थे, बॉम्बे यूनिवर्सिटी, तब भी बॉम्बे ही था।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Siddhant Chaturvedi और Sara Tendulkar का हुआ ब्रेकअप? महीनेभर में लवस्टोरी का ‘The End’!

एक्सीडेंट का हो गए थे शिकार

विवेक ओबेरॉय ने ‘युवा’ में अपने किरदार अर्जुन बालचंद के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म में अर्जुन की जर्नी मेरे कई दोस्तों के जैसी थी, जिन्हें मैं जानता था, जो अब पश्चिम में एक खुशहाल जगह पर थे, घर की चुनौतियों से बहुत दूर। उस समय हमारे देश ने जिस ब्रेन ड्रेन का सामना किया था, उसका अभिशाप। उन्होंने आगे कहा कि इस खुशी में दर्द भी आया जब वह फिल्म थी जिसने मुझे विकास की एक व्यक्तिगत यात्रा पर ले जाया। वह शाम जब एक पूरी तरह से मजेदार दिन एक भयानक मोटरसाइकिल दुर्घटना के साथ दर्द में बदल गया जिसमें मेरे बाएं पैर में तीन जगह से चोट लग गई। उस वक्त अजय देवगन और अभिषेक बच्चन मेरे साथ थे।

एक्टर ने बताया कि ‘अजय और अभिषेक मुझे अस्पताल ले जा रहे थे। मैं बहुत दर्द में था। लगातार खून बह रहा था। उससे भी बुरा दर्द तब आया जब मुझे पता चला कि मेरी दुर्घटना देखने के बाद मणि अन्ना को दिल का दौरा पड़ा। हम दोनों ही अस्पताल में ठीक हो रहे थे। 4 महीने के बाद मैं दोबारा सेट पर लौटा मैं लंगड़ा रहा था। कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि हमने यह कैसे किया। जीवन एक पूर्ण चक्र बन गया जब मैंने अर्जुन किरदार के लिए अवॉर्ड हासिल किया। युवा मेरे करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। एक प्रेरणादायक फिल्म और मेरे लिए एक प्रेरणादायक यात्रा। मैं बहुत आभारी हूं कि जीवन ने मुझे ऐसी बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बनाया।’

First published on: May 21, 2025 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें