बॉलीवुड में जहां खूबसूरती और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, वहीं कई बार कुछ चेहरे ऐसे भी होते हैं जो ग्लैमर की दुनिया में आते तो हैं धमाकेदार एंट्री के साथ, लेकिन चकाचौंध में कहीं खो जाते हैं। एक ऐसी ही शख्सियत हैं युक्ता मुखी। मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाली युक्ता ने जब भारतीय मंच पर विजय हासिल की थी, तब हर कोई यही मान बैठा था कि अब बॉलीवुड को एक और सुपरस्टार मिल गया है। लेकिन वक्त ने कुछ और ही तय किया था।
मॉडलिंग से मिस वर्ल्ड तक का सफर
युक्ता मुखी का जन्म 7 अक्टूबर 1977 को बेंगलुरु में एक सिंधी परिवार में हुआ था। बचपन के कुछ साल उन्होंने दुबई में बिताए और फिर मुंबई आकर उन्होंने अपने करियर की नींव रखी। पढ़ाई के दौरान ही युक्ता का रुझान मॉडलिंग की ओर हुआ। पढ़ाई में उन्होंने जीवविज्ञान और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की, और साथ ही शास्त्रीय संगीत में भी तीन साल की ट्रेनिंग ली। लेकिन असली पहचान उन्हें 1999 में मिली, जब उन्होंने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता और फिर लंदन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत को गौरव दिलाया।
बॉलीवुड में नहीं चला जादू
मिस वर्ल्ड बनने के बाद युक्ता ने हिंदी फिल्मों की ओर रुख किया। 2002 में फिल्म प्यासा से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें उनके साथ आफताब शिवदासानी और जुल्फी सईद नजर आए। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई और युक्ता के अभिनय करियर की शुरुआत ही कमजोर रही। उन्होंने आगे भी कुछ और फिल्मों में काम किया लेकिन कोई भी फिल्म दर्शकों के दिलों पर खास छाप नहीं छोड़ सकी।
पर्सनल लाइफ में भी रही उतार-चढ़ाव
साल 2008 में युक्ता ने नागपुर के बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी की थी। कुछ सालों तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन 2013 में उनका तलाक हो गया। इस रिश्ते में युक्ता ने कई परेशानियों का सामना किया। तलाक के बाद उन्होंने खुद को फिल्मों से पूरी तरह दूर कर लिया और एक नया रास्ता चुना।
समाज सेवा में अब बिता रही हैं समय
फिल्मों से दूरी बनाने के बाद युक्ता मुखी अब एक सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर काम कर रही हैं। समाज में बदलाव लाने के लिए वो लगातार काम कर रही हैं। शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर उनकी सक्रियता सराहनीय है।
बॉलीवुड की सबसे लंबी अभिनेत्री
शारीरिक बनावट की बात करें तो युक्ता मुखी को बॉलीवुड की सबसे लंबी अभिनेत्रियों में गिना जाता है। उनकी लंबाई 5 फीट 11 इंच है, जो उन्हें बाकी अभिनेत्रियों से अलग बनाती है। कई निर्माता-निर्देशक भी इस वजह से उन्हें फिल्मों में कास्ट करने से हिचकते रहे।
यह भी पढ़ें: Roadies XX की कंटेस्टेंट ने Rhea Chakraborty पर बोला हमला, इंटरव्यू में बात करते हुए उड़ाईं धज्जियां