YouTuber Abhradeep Saha Passes Away: मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा के निधन की खबरों ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है। 27 साल की बेहद कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जैसे ही उनके निधन की खबरें आईं तो सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई। एक रेडिट पोस्ट के मुताबिक, अभ्रदीप की पिछले महीने ही ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। अपनी आखिरी सांस तक वो वेंटिलेटर पर थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इलाज के दौरान अभ्रदीप साहा को कुछ मेडिकल प्रॉब्लम हुई जिसकी वजह से उनके कई इंटरनल बॉडी पार्ट फेल हो गए थे और 16 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। आइए जानते हैं कि कौन थे यूट्यूबर अभ्रदीप साहा?
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
कौन थे एंग्री रेंटमैन अभ्रदीप साहा?
बता दें कि अभ्रदीप साहा अपने फैंस के बीच एंग्री रेंटमैन के नाम से मशहूर थे। उनका जन्म 19 फरवरी 1996 को कोलकाता में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभ्रदीप ने साल 2018 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था और वो एंग्री रैंटमैन खेल पर आधारित वीडियो कंटेंट बनाते थे। स्पेशियलिटी की बात की जाए तो अभ्रदीप साहा के ज्यादातर वीडियो फुटबॉल पर होते थे। इसके अलावा फिल्मों के रिव्यू करते हुए भी उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं। उनके वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आते थे।
यह भी पढ़ें: मशहूर YouTuber की मौत, 27 की उम्र में हुई थी ओपन हार्ट सर्जरी, वेंटिलेटर पर तोड़ा दम
यूट्यूब चैनल पर फॉलोअर्स
एंग्री रैंटमैन अभ्रदीप साहा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थे। इसका अंदाजा उनकी वीडियो पर आए लाइक्स से पता चल रहा है। अभ्रदीप के वीडियो का इंतजार फैंस को भी रहता था। उनके कॉमिक अंदाज के भी फैंस दीवाने थे। अभ्रदीप के यूट्यूब चैनल के फॉलोअर्स की बात करें तो यूट्यूब पर 481k से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उनके 119k फॉलोअर्स हैं। अपनी आखिरी वीडियो में अभ्रदीप साहा अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ पर बात करते हुए दिखाई दिए थे।
मौत की वजह का खुलासा नहीं
बता दें कि यूट्यूबर अभ्रदीप साहा की मौत की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। उनके परिवार की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। हालांकि उनके अचानक चले जाने पर उनके दोस्तों और फैंस को काफी गहरा सदमा लगा है। इस बीच कई फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।