---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

YO YO हनी सिंह ने लक्जरी वॉच ब्रांड की लॉन्च, फैशन प्रेमियों के बीच हलचल

यो यो हनी सिंह ने अब कारोबार में भी कदम रखा है। हनी सिंह ने दुबई और मुंबई में आयोजित भव्य कार्यक्रमों के साथ "यो यो वॉचेस" नाम से अपना लक्ज़री वॉच ब्रांड लॉन्च किया है। इनमें हनी सिंह की विशिष्ट शैली को दर्शाते हुए विशेष डिजाइन हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 19, 2025 23:34
Mumbai News, Yo Yo Honey Singh, Raper Honey Singh, Honey Singh, Honey Singh Watch, YoYoWatches, मुंबई समाचार, यो यो हनी सिंह, रैपर हनी सिंह, हनी सिंह, हनी सिंह वॉच, योयोवॉचेस
हनी सिंह ने लक्जरी वॉच ब्रांड की लॉन्च

यो यो हनी सिंह ने दुबई और मुंबई में आयोजित भव्य कार्यक्रमों के साथ “यो यो वॉचेस” नाम से अपना लक्जरी वॉच ब्रांड लॉन्च किया है। इन घड़ियों की कीमत लगभग 1,38,000 रुपये है और इनमें हनी सिंह की विशिष्ट शैली को दर्शाते हुए विशेष डिजाइन हैं। दुबई में लॉन्च के बाद एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके बाद मुंबई में लॉन्च ने प्रशंसकों और फैशन प्रेमियों के बीच हलचल मचा दी।

रैपर की अनूठी जीवनशैली के साथ लक्जरी का मिश्रण

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक, “यो यो वॉचेस” इस ब्रांड का उद्देश्य रैपर की अनूठी जीवनशैली के साथ लक्जरी का मिश्रण करना है, जो हनी सिंह के हाई-एंड एक्सेसरी बाजार में प्रवेश का प्रतीक है। प्रशंसकों को इन विशेष संस्करण घड़ियों की खरीदारी के बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं और योजनाएं साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। अपने नाम के ब्रांड वाले घड़ी को लांच करते हुए सिंगर हनी सिंह ने कहा कि मैं दूसरे ब्रांड के लिए काम पसंद करता हूं।

ये भी पढ़ें: Saiyaara ने दूसरे दिन भी की अंधाधुध कमाई, अहान-अनीत की फिल्म ने छापे इतने नोट

---विज्ञापन---

जीवन मे काफी उतार चढ़ाव देखा

सिंगर हनी सिंह ने कहा कि मैं खुद के भी ब्रांड को बनाने पर विश्वास करता हूं। मैंने जीवन मे काफी उतार चढ़ाव देखा है, घड़ी बहुत पसंद है तो मेरे मित्र नीरज ने मुझे सुझाव दिया क्यों ना आपके नाम घड़ी मार्केट में लाया जाए। इसमे टाइटन को भी सहयोग है। मार्केट में सिर्फ यो यो ब्रांड की 1500 घड़ी उपलब्ध होंगी, उसके बाद यह बंद हो जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर लोग I Phone खरीद सकते है, तो यो यो वाच भी खरीद सकते हैं। घड़ी समय बताता है, और समय कभी एक जैसा नही रहता है।

First published on: Jul 19, 2025 11:34 PM

संबंधित खबरें