Year Ender 2023: साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी खास रहा है। इस साल सिनेमा की दुनिया के सितारे सोशल मीडिया पर खूब छाए रहे और इनके छाए रहने की वजह कहीं न कहीं इन सेलेब्स की शादी भी रही। साल 2023 में बहुत सारे सितारे शादी के बंधन में बंध गए। खासतौर से सारी लाइमलाइट लूटी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने। तो चलिए आज हम आपको इस साल के उन सभी सितारों की तस्वीरें दिखाते हैं और बताते हैं उनकी शादी के बारे में-
अथिया शेट्टी-केएल राहुल
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी के दिन मुंबई के खंडाला में बने सुनील शेट्टी के फार्म हाउस में शादी की थी। कपल की शादी में करीबी परिवार वालों और दोस्तों बुलाया था। दोनों अपनी शादी में बहुत प्यारे लग रहे थे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
शेरशाह फिल्म में काम करने के बाद से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी फैंस की फेवरेट बन गई थी। दोनों ने साल 2023 में 7 फरवरी के दिन शादी की। राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में कपल ने ग्रैंड शादी की, जिसमें परिवार वाले और दोस्तों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद Himanshi और Asim की पर्सनल चैट लीक, तंग आकर एक्ट्रेस ने क्विट किया सोशल मीडिया!
स्वरा भास्कर-फहद अहमद
हिंदी सिनेमा में फिल्मों से ज्यादा अपने तेज तर्रार बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इसी साल शादी रचाई थी। स्वरा ने एक बच्ची को भी जन्म दिया है। स्वरा के पति सपा नेता फहद अहमद यूपी में कार्यरत हैं। इसके साथ-साथ वो समाजवादी पार्टी की युवा इकाई समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
श्रीजेता डे-माइकल
बिग बॉस 16 फेम श्रीजेता डे भी इस साल शादी के बंधन में बंधीं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल संग 1 जुलाई को शादी की थी। एक्ट्रेस उतरन, तुम ही हो बंधु सखा तुम्ही और कोई लौटकर आया है, बिग बॉस जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा
राजस्थान के उदयपुर में खूबसूरत द लीला पैलेस में परिणीति और राघव ने ग्रैंड शादी की थी। परिणीति की शादी के ऑउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने बेज रंग का मनीष मल्होत्रा लहंगा और राघव चड्ढा के हाथी दांत रंग के का ऑफटफिट पहना था।
शिवालिका ओबरॉय-अभिषेक पाठक
खुदा हाफिज जैसी फिल्मों में नजर आने वाली शिवालिका ओबेरॉय भी इस साल शादी के बंधन में बंधी। कपल ने साल 2022 में सगाई की थी और इस साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधे।
रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने बीते 29 नवंबर को मणिपुर के इम्फाल में मैतेई रस्मों से शादी की थी। ट्रेडिशनल वेडिंग फंक्शन में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। तब से न्यूली वेड कपल अपनी शादी की झलकियां इंटरनेट पर शेयर कर रहा है।