Sachin Raghuvanshi: राजा रघुवंशी मर्डर केस में कोई ना कोई नया मोड़ आता ही जा रहा है। राजा का परिवार अब एक नए विवाद की वजह से चर्चा में है। हाल ही में सुनने में आया था कि इस हनीमून कांड पर एक फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम ‘हनीमून इन शिलांग’ है। अब राजा के भाई सचिन को लेकर हैरानी करने वाली बात सामने आई है। एक महिला ने सचिन रघुवंशी की पत्नी होने का दावा किया है।
महिला का बड़ा दावा
महिला ने ना सिर्फ सचिन को अपना पति बताया बल्कि अपने बेटे का जैविक पिता भी होने का दावा किया है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट की मानें तो 1 अगस्त को एक महिला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान महिला ने मीडिया के सामने इमोशनल होते हुए कहा कि डीएनए रिपोर्ट साबित करती हैं कि सचिन रघुवंशी ही उसके बच्चे का पिता है। महिला का दावा है कि सचिन ने मंदिर में पूरे रस्मों-रिवाज के साथ उससे शादी की है।
शादी की फोटोज और वीडियो
इतना ही नहीं बल्कि सचिन को लेकर इतना बड़ा दावा करने वाली महिला के पास इस शादी की फोटोज और वीडियो भी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला ने शादी की फोटोज को दिखाया भी है। इस दौरान महिला ने रोते हुए कहा कि मेरे बेटे को जान-बूझकर ठुकरा दिया गया। इससे ना सिर्फ मेरी बेईज्जती हुई बल्कि मेरे बच्चे का भी अपमान किया गया है। आज हम दर-दर भटक रहे हैं।
महिला ने कही हाईकोर्ट जाने की बात
महिला का कहना है कि सचिन को इसका जवाब देना होगा। महिला का कहना है कि मैंने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। अगर सचिन ने सही तरीके से सब किया होता है, तो उसके साथ आज ये सब नहीं होता। साथ ही महिला ने कहा कि मेरे परिवार ने भी मेरा साथ नहीं दिया और जब मैंने न्याय के लिए मदद मांगी, तो उन्होंने मुझसे मुंह मोड़ लिया।
राजा रघुवंशी मर्डर केस
महिला ने कहा कि वो अपने बच्चे के लिए हाईकोर्ट तक जाएंगी। राजा रघुवंशी मर्डर केस में आया ये नया मोड़ केस को एक दूसरी ओर लेकर जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि इसमें आगे क्या नया अपडेट सामने आता है?