---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

एक्टर Ajaz Khan के खिलाफ दर्ज हुआ केस, महिला ने लगाया गंभीर आरोप

एक्टर एजाज खान एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। अभिनेता के रिएलिटी शो हाउस अरेस्ट को लेकर विवाद थमा भी नहीं है कि अब एक्टर के खिलाफ महिला ने गंभीर आरोप लगा दिया है जिसकी वजह से उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: May 5, 2025 06:46
Azaz Khan
Azaz Khan

फिल्म और टीवी जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंची एक 30 साल की महिला ने अभिनेता एजाज खान पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि एजाज ने उसे फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का भरोसा दिलाया और इसी बहाने कई जगहों पर उसके साथ दुष्कर्म किया। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

अभिनेता के खिलाफ दर्ज हुआ केस 

चारकोप पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई इस शिकायत के बाद अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये मामला गंभीर है और इसकी जांच तेजी से की जा रही है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan)

पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वो अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती थी। इसी सिलसिले में उसकी मुलाकात एजाज खान से हुई। अभिनेता ने महिला को फिल्मों में रोल दिलवाने का वादा किया और उसका भरोसा जीत लिया। इसके बाद उसने अलग-अलग जगहों पर महिला का शारीरिक शोषण किया।

एजाज खान कई बार विवादों में घिरे

गौरतलब है कि एजाज खान पहले भी विवादों में रह चुके हैं। हाल ही में वो ‘हाउस अरेस्ट’ नामक एक वेब शो को लेकर भी सुर्खियों में आए थे। ये शो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम किया गया था और इस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था। शो के वायरल हुए वीडियो क्लिप्स में अजाज़ को महिलाओं पर अश्लील सीन करने का दबाव बनाते हुए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए देखा गया था।

सोशल मीडिया पर भी इस मामले ने तेजी से तूल पकड़ लिया है। कई यूजर्स ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद शोषण के मुद्दे को उठाया है। जहां एक ओर कुछ लोग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ ने ये भी कहा कि पुलिस को निष्पक्ष और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। अजाज़ खान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ना ही उनके वकील ने इस केस को लेकर कोई बयान दिया है। लेकिन पुलिस की मानें तो जल्द ही अभिनेता को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

ये घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या फिल्म इंडस्ट्री वाकई नए कलाकारों के लिए एक सुरक्षित जगह है या फिर उन्हें इस चकाचौंध भरी दुनिया में कदम रखने से पहले कई बार सोचना चाहिए। ऐसे मामलों का सामने आना ये साबित करता है कि ग्लैमर की दुनिया के पीछे कई बार बहुत गहरे और डरावने सच छिपे होते हैं।

यह भी पढ़ें: Chum Darang को वजन बढ़ाने के लिए लेनी पड़ी दवा? बॉडी शेमिंग पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: May 05, 2025 06:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें