Shahrukh Khan Upcoming Movies: शाहरुख खान के लिए साल 2023 ऐतिहासिक था। इस साल शाहरुख खान की तीन फिल्में रिलीज हुईं थीं। जिनमें पठान, जवान और डंकी शामिल हैं। पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। पठान और जवान ने वर्ल्डवाइड बंपर कमाई की थी। वहीं डंकी का तो अभी कलेक्शन जारी है। डंकी भी फैंस को बहुत पसंद आ रही है और इसमें तापसी और शाहरुख की जोड़ी को भी फैंस पसंद कर रहे हैं। अब खबर है कि शाहरुख खान इस साल फिर से तीन फिल्में लेकर आएंगे।
अगले साल भी तीन फिल्में!
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार शाहरुख खान इस महीने के अंत में अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान परिवार के साथ लंदन से नया साल मानकर वापस आने के बाद अपनी नई फिल्म की घोषणा तक सकते हैं। खबर तो यह भी है कि शाहरुख 2024 के पहले ही महीने में तीनों फिल्मों की घोषणा कर देंगे और फिर उन फिल्मों पर काम शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें: Orry ने Palak Tiwari को दिखाई मिडिल फिंगर, लीक हुई दोनों के झगड़े की चैट
शाहरुख को नहीं है कोई जल्दी
सूत्रों के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई उनके अगले कदम के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। लेकिन शाहरुख खान को किसी भी प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर करने की कोई जल्दी है। उनके हाथ में कुछ स्क्रिप्ट हैं, लेकिन वह अपने काम से वापस आने के बाद उनपर गौर करेंगे। पिछले साल, अभिनेता ने जीरो की असफलता के बाद शानदार अंदाज में फिल्मों में वापसी की थी। जिसमें से ‘पठान’ ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 21,000 करोड़ से अधिक की कमाई की।
डंकी का कलेक्शन
सूत्रों के अनुसार, ‘उन्होंने उन प्रोजेक्ट्स के जेनर को रिवील नहीं किया है, वह अचानक इनकी घोषणा करके अपने फैंस को सरप्राइज करना चाहते हैं।’ शाहरुख खान की डंकी 2023 में उनकी सबसे कम कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। किंग खान की फिल्म दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।