Who was Sachin Chandwade: ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म इंडस्ट्री को किसी की नजर-सी लग गई है. अभी सतीश शाह के निधन के दुख से लोग बाहर नहीं आए थे कि एक और अभिनेता की मौत की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. महज 25 साल की उम्र में मराठी अभिनेता सचिन चंदवाड़े ने सुसाइड कर लिया है. सचिन चंदवाड़े के निधन की खबर से हर कोई बेहद हैरान और परेशान है. साथ ही कुछ लोग उनके बारे में जानना भी चाहते हैं.
कौन थे सचिन चंदवाड़े?
सचिन चंदवाड़े की बात करें तो वो एक मराठी एक्टर थे, जिन्हें सीरीज ‘जामताड़ा 2’ के लिए जाना जाता है. इसके अलावा अगर सचिन की बात करें तो वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे. इतना ही नहीं बल्कि वो पुणे की मशहूर कंपनी आईटी पार्क में नौकरी भी करते थे. सचिन ने मुंबई और पुणे की मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कई छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया है, लेकिन अब सतीश के अचानक आई निधन की खबर से हर कोई बेहद हैरान रह गया है.
सचिन ने किया सुसाइड
सचिन चंदवाड़े ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. इसके तुरंत बाद परिवारवालों ने आनन-फानन में सचिन को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, सचिन की हालत में सुधार नहीं आया और इसके बाद उन्हें धुले रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां भी डॉक्टरों की टीम उन्हें नहीं बचा सकी. 24 अक्टूबर की रात को सचिन ने आखिरी सांस ली और हमेशा के लिए इस दुनिया का अलविदा कह दिया.
फिल्म ‘असुरवन’ का पोस्टर किया शेयर
इसके अलावा अगर सचिन के काम की बात करें तो अभिनेता को फिल्म ‘असुरवन’ में देखा जाने वाला था. अपने इंस्टाग्राम पर सचिन ने इसका पोस्टर भी शेयर किया था. इस फिल्म में सचिन अहम रोल में नजर आने वाले थे. सचिन के निधन पर लोगों को भरोसा करना मुश्किल हो रहा है और यूजर्स कमेंट्स में उन्हें याद कर रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ‘बिछड़े सभी बारी-बारी…’, Shabana Azmi ने Satish Shah को किया याद, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस










