Who is Upendra Rao: एक्टर उपेंद्र राव और उनकी पत्नी प्रियंका सुर्खियों में छाए हुए हैं. कपल को लेकर खूब चर्चा हो रही है और हर कोई अभिनेता उपेंद्र के बारे में जानना चाहता है. अब सवाल ये है कि उपेंद्र ट्रेंड में क्यों हैं? और वो कौन हैं? अगर आप भी इनके बारे में जानना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं उपेंद्र के बारे में. साथ ही वो मामला भी जिसकी वजह से इनकी चर्चा हो रही है.
कौन हैं उपेंद्र राव?
उपेंद्र राव की बात करें तो उपेंद्र साउथ के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. उपेंद्र राव का हाल ही में आई रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में विलेन के तौर पर देखा गया था. उपेंद्र ने फिल्म में बेहद कमाल का काम किया है और उनका रोल लोगों को खूब पसंद आया है. 18 सितंबर को उपेंद्र राव का जन्म हुआ था. एक्टर ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है. ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि उपेंद्र राजनीति में भी दिलचस्पी रखते हैं.
क्यों चर्चा में हैं उपेंद्र राव?
साउथ एक्टर उपेंद्र राव की अगर बात करें तो हाल ही में अभिनेता और उनकी वाइफ प्रियंका साइबर क्राइम का शिकार हो गए हैं. अभिनेता ने एक वीडियो शेयर कर अपने संग हुए धोखे की जानकारी दी और लोगों को सतर्क किया. उपेंद्र राव के साथ हैकर्स ने लगभग 1.5 लाख से लेकर 2 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. अभिनेता ने पुलिस में इसकी शिकायत की है और पुलिस और साइबर क्राइम मामले की जांच कर रहे हैं.
फिल्म ‘कुली’
इसके अलावा अगर उपेंद्र राव की बात करें तो एक्टर रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में कलीशा के किरदार में नजर आए थे. अभिनेता के इस रोल को लोगों का खूब प्यार मिला था. दर्शकों ने उनके किरदार की खूब जमकर तारीफ की थी. लोगों के बीच एक्टर का ये रोल बेहद पॉपुलर भी हो गया.
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar की फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, Jolly LLB 3 में CBFC ने किए बड़े बदलाव