Who is Highest Tax Paying Celebrity in India: फिल्मी दुनिया से लेकर खेल जगत तक कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनके पास बेशुमार दौलत है। अपनी नेटवर्थ को लेकर भी सितारें अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जो इंडिया में सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन किस नंबर पर है?
भारत में कौन देता है सबसे ज्यादा टैक्स?
Rank Name of the Celebrity Total Tax Paid in INR
1 शाहरुख खान 92 करोड़ रुपये
2 थलपति विजय 80 करोड़ रुपये
3 सलमान खान 75 करोड़ रुपये
4 अमिताभ बच्चन 71 करोड़ रुपये
5 विराट कोहली 66 करोड़ रुपये
6 अजय देवगन 42 करोड़ रुपये
7 एम.एस धोनी 38 करोड़ रुपये
8 रणबीर कपूर 36 करोड़ रुपये
9 सचिन तेंदुलकर 28 करोड़ रुपये
10 ऋतिक रोशन 28 करोड़ रुपये
टॉप पर शाहरुख खान
बता दें कि ये आंकड़े फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हैं। इसमें फिल्म और खेल जगत के पॉपुलर सितारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान हैं। वहीं, लिस्ट में दसवें नंबर पर ऋतिक रोशन हैं। इसके साथ ही पोस्ट में टॉप पांच में खेल जगत से क्रिकेटर विराट कोहली है। इसके अलावा भी लिस्ट में खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
टॉप 20 में कौन-कौन शामिल?
इसके साथ ही अगर टॉप 20 की बात करें तो इस लिस्ट में कपिल शर्मा 26 करोड़ रुपये, सौरव गांगुली 23 करोड़ रुपये, करीना कपूर 20 करोड़ रुपये, शाहिद कपूर 14 करोड़ रुपये शामिल हैं। वहीं, मोहनलाल 14 करोड़ रुपये, अल्लू अर्जुन 14 करोड़ रुपये, हार्दिक पंड्या 13 करोड़ रुपये, कियारा आडवाणी 12 करोड़ रुपये, कैटरीना कैफ 11 करोड़ रुपये और पंकज त्रिपाठी 11 करोड़ रुपये बतौर टैक्स पे करते हैं।
शाहरुख खान की टोटल नेटवर्थ
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर शाहरुख खान हैं। शाहरुख खान की टोटल नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार किंग खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता और सबसे अमीर एशियाई एक्टर हैं, जिनके पास $770 मिलियन की संपत्ति है।
यह भी पढ़ें- Isha Negi कौन? जो बताई जा रही Rishabh Pant की रूमर्ड गर्लफ्रेंड