Salman Khan Co actress Shwetha Menon Controversy: मलयालम इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता मेनन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह न तो उनकी कोई फिल्म है, न कोई अवॉर्ड बल्कि एक कानूनी विवाद है। आपको बता दें कि श्वेता लंबे समय से अपनी दमदार एक्टिंग और बोल्ड रोल्स के लिए चर्चा में रही हैं। श्वेता मेनन का करियर काफी विविध रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और धीरे-धीरे साउथ इंडियन सिनेमा में अपनी खास जगह बना ली। वे 2018 में मलयालम बिग बॉस में भी नजर आई थीं।
इन फिल्मों में दी अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस
श्वेता मलयालम के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वो 1997 में आई अजय देवगन, काजोल, आमिर खान और जूही चावला स्टारर फिल्म ‘इश्क’ के ‘हमको तुमसे प्यार है’ गाने में डांसर थीं। इसके बाद श्वेता 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘बंधन’ में ‘वैशाली’ का किरदार निभाती नजर आईं, जहां उनकी एक्टिंग को दर्शक ने काफी पसंद किया। 2009 में अजय चंडोक की कॉमेडी फिल्म में भी श्वेता ने काम किया है। 2008 में उन्होंने आए शो Dancing Queen में भी पार्टिसिपेट किया था।
यह भी पढ़ें- Chhoriyan Chali Gaon: कौन हैं Surabhi और Samriddhi Mehra? Reel से लेकर रियलिटी शो तक का सफर
इंडस्ट्री में बनाई अलग पहचान
इसके अलावा श्वेता को AMMA (Association of Malayalam Movie Artists) की अध्यक्षता के लिए संभावित उम्मीदवारों में से एक माना जाता है। उन्होंने Salt N’ Pepper, Paleri Manikyam जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई। लेकिन अब श्वेता मेनन पर अश्लीलता फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप ये है कि उन्होंने अश्लील फिल्मों और विज्ञापनों के जरिए फाइनेंसियल बेनिफिट्स बनाने की कोशिश की, जिस वजह से उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
किसने किया Shwetha Menon पर केस?
सामाजिक कार्यकर्ता मार्टिन मेनाचेरी ने श्वेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इस पर कार्रवाई करते हुए एर्नाकुलम CJM कोर्ट ने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। श्वेता के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67(A) के तहत केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा Prevention of Obscenity Act और IT Act के तहत भी FIR रजिस्टर की गई है। शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि श्वेता अपने फाइनेंसियल बेनीफिट के लिए कुछ फिल्मों और विज्ञापनों के जरिए अश्लील कंटेंट प्रमोट कर रही थीं।
अब देखना ये है की श्वेता मेनेन इस विवाद से खुद को कैसे बाहर निकाल पाएं
यह भी पढ़ें-सलमान की नई ‘दबंग गर्ल’ वरीना हुसैन ने क्यों बदला नाम? इन 5 सेलेब्स की लिस्ट में हुईं शामिल