---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

शनाया कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी कौन? गर्लफ्रेंड के डेब्यू के साथ आए चर्चाओं में

बॉलीवुड में जल्द ही धमाकेदार डेब्यू करने जा रहीं शनाया कपूर इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। शनाया का नाम इन दिनों करण कोठारी के साथ जोड़ा जा रहा है। आखिर कौन हैं करण, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 13, 2025 08:21
Shanaya Kapoor
Shanaya Kapoor

Shanaya Kapoor Rumoured Boyfriend Karan Kothari: बॉलीवुड में जल्द डेब्यू करने जा रहीं शनाया कपूर ने हाल ही में अपनी पहली फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस फिल्म में वो अभिनेता आदर्श गौरव के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। शनाया के फैंस और फिल्मी जगत की हस्तियां इस मौके पर उन्हें जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन इस सबके बीच जिस चीज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, वो था उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी का खास रिएक्शन। करण ने शनाया की पोस्ट पर बड़े ही खास अंदाज में अपना सपोर्ट दिखाया, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

कौन हैं करण कोठारी?

शनाया कपूर और करण कोठारी के रिलेशनशिप की अफवाहें काफी समय से चल रही हैं। करण कोठारी कोई आम नाम नहीं बल्कि कोठारी फाइन ज्वेल्स के मालिक अविनाश कोठारी के बेटे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनाया और करण की पहली मुलाकात एक ज्वेलरी ब्रांड के शूट के दौरान हुई थी, जिसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। दिलचस्प बात ये है कि करण ने अपनी पढ़ाई लॉस एंजेलिस में की है और वहीं एक स्टार्टअप के मालिक भी हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Shanaya Kapoor 🤍 (@shanayakapoor02)

हालांकि, शनाया ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो करण कोठारी के साथ कई बॉलीवुड पार्टियों में देखी गई हैं। कहा जाता है कि उन्होंने अपने दोस्तों और सह-कलाकारों के सामने करण को अपना पार्टनर भी बताया है।

मालदीव ट्रिप से जुड़े थे अफवाहों के तार

शनाया और करण की डेटिंग की अटकलें तब और तेज हो गईं जब दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मालदीव ट्रिप की तस्वीरें शेयर कीं। भले ही दोनों ने कोई साथ की तस्वीर पोस्ट नहीं की, लेकिन तस्वीरों की बैकग्राउंड देखकर फैंस को अंदाजा हो गया कि वो एक साथ छुट्टियां मना रहे थे। इस घटना के बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा जोरों पर है।

शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘तू या मैं’

शनाया कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘तू या मैं’ में उन्हें आदर्श गौरव के साथ कास्ट किया गया है। ये फिल्म आनंद एल राय और बिजॉय नाम्बियार के निर्देशन में बन रही है और इसे कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है।

ये प्रोडक्शन हाउस इससे पहले ‘तुम्बाड’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी बेहतरीन फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘तू या मैं’ भी दर्शकों को पसंद आएगी। खास बात ये है कि ये फिल्म वैलेंटाइन्स डे 2026 के मौके पर रिलीज होने वाली है।

क्या ऑफिशियल करेंगे अपना रिश्ता?

करण और शनाया भले ही अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन दोनों की नजदीकियों को देखकर फैंस इस रिश्ते को आधिकारिक करने का इंतजार कर रहे हैं। शनाया की डेब्यू फिल्म की सफलता के बाद क्या वो अपने रिश्ते को सार्वजनिक करेंगी? ये तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल, उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: टीवी के हैंडसम मुंडे ने ठुकराया Khatron Ke Khiladi 15, इन 8 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट हुई कंफर्म?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 13, 2025 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें