---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Santhy Balachandran? मनोज बाजपेयी संग की एक्टिंग और अब Lokah की लिखी कहानी

कल्याणी प्रियदर्शनी की लोकः चैप्टर 1 जो कि बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म को लिखने वाली राइटर ने मनोज बाजपेयी संग गुलमोहर फिल्म में एक्टिंग भी की थी। आपको बताते हैं वो कौन हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 2, 2025 12:51

Dominic Arun की मलयालम सुपरहीरो फिल्म ‘Lokah: Chapter 1’, जिसमें कल्याणी प्रियदर्शन और नसलेन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए, 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। फिल्म ने अब तक भारत में लगभग ₹24 करोड़ नेट और दुनियाभर में करीब ₹60 करोड़ का कलेक्शन किया है। कहानी, अभिनय और खास कैमियो के लिए इस फिल्म को खूब सराहना मिल रही है। आपको मिलवाते हैं उस स्क्रीनराइटर से, जिसने Lokah को इतने बारीक अंदाज में लिखा है।

यह भी पढ़ें: Lokah: Chapter 1 ने पहले ही दिन मचाई बॉक्स ऑफिस पर धूम, day 1 की कमाई कर गई 2.5 करोड़ पार

---विज्ञापन---

कौन हैं संथी बालचंद्रन? 

थियेटर और फ़िल्मों की दुनिया से आने वाली संथि ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में डॉमिनिक अरुण की ही फैंटेसी ब्लैक कॉमेडी ‘थरंगम’ से की थी, जिसमें टोविनो थॉमस मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद उन्होंने 2019 में लिजो जोस पेलिस्सेरी की सुपरहिट फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ में इकलौती महिला किरदार निभाकर दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। 2023 में संथि ने हिंदी सिनेमा में भी कदम रखा, शर्मिला टैगोर, मनोज बाजपेयी और सिमरन के साथ फिल्म गुलमोहर से। अब ‘लोकाह’ में बतौर स्क्रीनराइटर उनकी भूमिका पर ख़ास चर्चा हो रही है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाईं। थिएटर में लोकाह देखने के बाद उन्होंने प्रेस से कहा, ‘संथि सिर्फ एक राइटर नहीं हैं। वो इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी क्रिएटिव फोर्स हैं। राइटिंग से लेकर प्रमोशन तक, हर स्टेप पर उनका साथ रहा है। वो इस मूवी की इमोशनल बैकबोन रही हैं।’

ऑक्सफोर्ड छोड़ सिनेमा को चुना 

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद, संथी ने साल 2011 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मानवशास्त्र (Anthropology) में पोस्टग्रेजुएट की डिग्री ली। लेकिन उन्होंने इस आसान एडुकेशनल रास्ते को छोड़कर एक्टिंग का सफर चुन लिया। लोकह की रिलीज के बाद अपने माता-पिता का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “उन्होंने मेरी ज़िंदगी के हर उतार-चढ़ाव को बहुत करीब से देखा है, हर खुशी और हर दर्द को महसूस किया है, शायद मुझसे भी ज्यादा गहराई से। ऑक्सफोर्ड की सुरक्षित शैक्षणिक जिंदगी छोड़कर आर्ट की अनिश्चित दुनिया में कदम रखना मेरे लिए आसान नहीं था, और मेरे माता-पिता के लिए भी यह उतना ही कठिन रहा।”

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shwetha Menon, जो अश्लीलता फैलाने के आरोपों में घिरीं? सलमान खान के साथ रहा है ‘बंधन’

First published on: Sep 02, 2025 12:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.