Who is Elena Tuteja, Hardik Pandya: टॉक ऑफ द टाउन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरें जोरों पर हैं। जबसे भारत ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है, तबसे ही इन खबरों को हवा मिली हुई है। भारत की जीत पर नताशा का चुप रहना लोगों को हजम नहीं हुआ और गॉसिप टाउन में चर्चा होने लगी कि हार्दिक और नताशा की मैरिड लाइफ ठीक नहीं चल रही है। इस बीच खबरें आई कि हार्दिक नताशा को छोड़कर किसी और को डेट कर रहे हैं? अब जैसे ही ये चर्चा हुई, तो लोगों के मन में सवाल उठा है कि भई पति-पत्नी के बीच में ‘वो’ कौन हैं?
कौन हैं रशियन मॉडल Elena Tuteja?
एलिना टूटेजा की बात करें तो वो एक रशियन मॉडल हैं। एलिना का जन्म 7 फरवरी 1993 को मास्को, रशिया में हुआ था। एलिना टूटेजा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फैंस के संग लेटेस्ट अपडेट शेयर करती रहती हैं। एलिना को इंडियन वेब सीरीज ‘Mumbai Diaries में ‘Foreign Delegate’ की भूमिका के रोल के लिए भी जाना जाता है। बता दें कि एलिना के इंस्टाग्राम पर 122K फॉलोअर्स हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
क्या चर्चा में हैं एलिना?
दरअसल, हाल ही में एलिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद से रशियन मॉडल चर्चा में आ गई। जी हां, कुछ दिन पहले एलिना ने हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरों के बीत क्रिकेटर संग अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एलिना ने इसके कैप्शन में लिखा कि इंडिया को अपने चैंपियनों पर बहुत गर्व है। मैंने उनमें से एक के साथ अपने शूट को याद करने का फैसला करते हुए ये फोटोज शेयर की हैं। एलिना ने आगे लिखा कि बॉडी एक्स ब्रांड प्रिंट शूट से तस्वीरें @hardikpandya93 जिन्होंने अपनी टीम के साथ हमें गौरवान्वित किया है।
View this post on Instagram
कपल ने नहीं किया कोई रिएक्ट
एलिना के पोस्ट से साफ जाहिर है कि से तस्वीरें किसी पुराने विज्ञापन की हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर तो लोगों ने इन्हें देखकर अलग ही बातें करनी शुरू कर दी। जी हां, यूजर्स ने इन फोटोज को देखकर कहा कि शायद हार्दिक, एलिना को डेट कर रहे हैं, लेकिन ये सच नहीं हैं और ये फोटो सिर्फ एक विज्ञापन की हैं। हालांकि नताशा और हार्दिक के अलग होने पर अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है और ना ही कपल में से किसी ने इस पर कोई रिएक्ट किया है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- पति-पत्नी और ‘वो’… Elena Tuteja कौन? जिसके संग उड़ी Hardik Pandya की डेटिंग रूमर्स