Who is Meghna Lakhani: ईशा देओल के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन भरत तख्तानी एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। ईशा और भरत दोनों ने बीते साल एक-दूसरे को तलाक देकर अपनी राहें अलग कर ली थी, लेकिन अब भरत फिर से चर्चा में आ गए हैं। वाइफ से अलग होने के बाद अब भरत ने अपने दूसरे प्यार का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं भरत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड मेघना लखानी?
कौन हैं मेघना लखानी?
मेघना लखानी की बात करें तो वो एक पॉपुलर बिजनेसवूमन और ग्लोबल प्रोफेशनल हैं। मेघना का जन्म स्पेन में हुआ था। मेघना ने द सिक्स्थ फॉर्म कॉलेज, कोलचेस्टर से अपनी पढ़ाई की है। इसके अलावा मेघना ने यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स, लंदन से आर्ट्स एंड प्रमोशन में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की है। साथ ही मेघना ने बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री भी की है। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ‘शोमैन’ में कब आए दो बड़े बदलाव, किस फिल्म के बाद अंधविश्वासी बने थे Raj Kapoor?