Mannu Choudhary In Roadies XX: एमटीवी के रिएलिटी शो रोडीज 20 में इन दिनों गैंगलीडर्स अपनी-अपनी टीम में नए-नए कंटेस्टेंट्स चुन रहे हैं। ऑडिशन राउंड में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आ रहे हैं। इसी बीच एक कंटेस्टेंट ऐसे भी आए जिन पर गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती का गुस्सा फूट पड़ा लेकिन फिर भी उन्हें प्रिंस नरूला ने ज्यादा से ज्यादा रोडियम खर्च करते हुए अपनी गैंग में लिया। आखिर कौन हैं मन्नु चौधरी जिन्होंने गैंगलीडर्स को इतना इंप्रेस किया कि वो उन्हें अपनी गैंग में लेने के लिए बेचैन हो गए।
सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कंटेस्टेंट
सबसे पहले तो आपको बता दें मन्नु चौधरी को अब तक के आए कंटेस्टेंट्स में से सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। वो ऐसे कंटेस्टेंट बन गए हैं जिन्हें सबसे ज्यादा अब तक रोडीज 20 के कंटेस्टेंट्स में से सर्च किया जा चुका है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
मन्नु चौधरी एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनमें खेल के प्रति अपार उत्साह और लगन है। उनके लिए खेल का मैदान एक युद्ध स्थल जैसा है, जहां वो अपनी प्रतिस्पर्धी सोच और ताकत से हर चुनौती का डटकर मुकाबला करते हैं।
पेशे से पावर लिफ्टर हैं मन्नु
पेशे से मन्नु चौधरी एक पावरलिफ्टर हैं। वो देश के अलग-अलग कोने में जाकर पावरलिफ्टिंग में कई मेडल और अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। मन्नु की बॉडी भी काफी अच्छी है। उन्होंने रोडीज में आने के लिए काफी सालों से मेहनत की है। 21 साल की उम्र में मन्नु नेशनल बेस्ट पावर लिफ्टर 2023 का खिताब भी जीत चुके हैं। मन्नु ने पावर लिफ्टिंग में 4 बार नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है।