---विज्ञापन---

कौन हैं Mannu Choudhary? बने Roadies XX के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कंटेस्टेंट

Mannu Choudhary In Roadies XX: एमटीवी के रिएलिटी शो रोडीज 20 मे मन्नु चौधरी ने सभी गैंगलीडर्स को इंप्रेस किया। साथ ही वो इस सीजन के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कंटेस्टेंट भी हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 7, 2025 11:32
Share :
Mannu Choudhary In Roadies XX
Mannu Choudhary In Roadies XX

Mannu Choudhary In Roadies XX: एमटीवी के रिएलिटी शो रोडीज 20 में इन दिनों गैंगलीडर्स अपनी-अपनी टीम में नए-नए कंटेस्टेंट्स चुन रहे हैं। ऑडिशन राउंड में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आ रहे हैं। इसी बीच एक कंटेस्टेंट ऐसे भी आए जिन पर गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती का गुस्सा फूट पड़ा लेकिन फिर भी उन्हें प्रिंस नरूला ने ज्यादा से ज्यादा रोडियम खर्च करते हुए अपनी गैंग में लिया। आखिर कौन हैं मन्नु चौधरी जिन्होंने गैंगलीडर्स को इतना इंप्रेस किया कि वो उन्हें अपनी गैंग में लेने के लिए बेचैन हो गए।

सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कंटेस्टेंट

सबसे पहले तो आपको बता दें मन्नु चौधरी को अब तक के आए कंटेस्टेंट्स में से सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। वो ऐसे कंटेस्टेंट बन गए हैं जिन्हें सबसे ज्यादा अब तक रोडीज 20 के कंटेस्टेंट्स में से सर्च किया जा चुका है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by MANNU CHAUDHARY (@mannu_chaudhary6)

मन्नु चौधरी एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनमें खेल के प्रति अपार उत्साह और लगन है। उनके लिए खेल का मैदान एक युद्ध स्थल जैसा है, जहां वो अपनी प्रतिस्पर्धी सोच और ताकत से हर चुनौती का डटकर मुकाबला करते हैं।

पेशे से पावर लिफ्टर हैं मन्नु

पेशे से मन्नु चौधरी एक पावरलिफ्टर हैं। वो देश के अलग-अलग कोने में जाकर पावरलिफ्टिंग में कई मेडल और अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। मन्नु की बॉडी भी काफी अच्छी है। उन्होंने रोडीज में आने के लिए काफी सालों से मेहनत की है। 21 साल की उम्र में मन्नु नेशनल बेस्ट पावर लिफ्टर 2023 का खिताब भी जीत चुके हैं। मन्नु ने पावर लिफ्टिंग में 4 बार नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है।

सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं मन्नु

इंस्टाग्राम पर मन्नु के करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं और अभी रोडीज के बाद फॉलोअर्स में और भी इजाफा हो जाएगा। मन्नु पिछले सीजन के कंटेस्टेंट सिवेत तोमर के अच्छे दोस्त हैं और दोनों कई बार साथ में वर्कआउट कर चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 07, 2025 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें