Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) में जो विवाद हुआ है, उसके बाद एक और खुलासा हुआ। इस शो में गेस्ट बनकर पहुंचे रणवीर अल्लाहबादिया इस वक्त काफी मुसीबत में हैं। उन्होंने माता-पिता को लेकर जो भद्दा बयान दिया, उसके बाद न सिर्फ सरकार ने वो एपिसोड यूट्यूब से डिलीट करवाया, बल्कि अब उनके खिलाफ जांच भी की जा रही है। सभी सेलब्स इस वक्त ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’, समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) की खिलाफ खड़े हैं।
रणवीर अल्लाहबादिया ने जब वरुण को दी थी खास सलाह
इसी बीच अब बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) का एक वीडियो वायरल हो गया है। वरुण धवन ने इस वीडियो में रिवील किया है कि उन्हें भी समय रैना ने अपने शो में इंवाइट किया था। इतना ही नहीं वीडियो में रणवीर अल्लाहबादिया भी एक्टर को इस शो का हिस्सा बनने को कहते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट का है। जब रणवीर अल्लाहबादिया के शो पर वरुण धवन गेस्ट बनकर आए थे, तो वो एक्टर को काफी प्रोत्साहित कर रहे थे कि वो समय रैना के शो पर जाएं। हालांकि, वरुण ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था।
वरुण धवन को अपने शो में लाना चाहते थे समय रैना
वरुण के इंकार का क्या कारण था? चलिए जानते हैं। जब रणवीर अल्लाहबादिया ने समय के बारे में बात की तो वरुण धवन ने कहा, ‘मैं भी हाल ही में उनसे मिला था। उन्होंने मुझसे शो में आने के लिए कहा और मुझे सच में लगता है कि मैं शो में कामयाब होऊंगा। लेकिन मुझे लगता है कि शो नेगटिवेली एफेक्ट होगा, क्योंकि अगर आप इसे उस ह्यूमर के साथ कर रहे हैं, तो कभी-कभी उस पर ज्यादा ध्यान जाएगा। हालांकि वो इन सब से डरते नहीं हैं। वो सच में इससे डरते नहीं हैं।’ इस वीडियो में दिखा रहा है कि वरुण ने पहले ही समय के शो को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी।
वरुण ने समय रैना के शो को लेकर की थी भविष्यवाणी
वो जानते थे कि अगर वो इस शो में जाएंगे तो शो कैंसिल हो सकता है। अब वरुण ने तो उस शो का हिस्सा न बनकर खुद को मुसीबत से बचा लिया। हालांकि, जो रणवीर अल्लाहबादिया उन्हें समय के शो में शामिल होने की सलाह दे रहे थे वो खुद परेशानियों में घिर गए हैं। अब शो बैन होने की कगार पर है और रणवीर अल्लाहबादिया की जेल जाने की नौबत आती दिख रही है। उनके अरेस्ट की मांग की जा रही है। वहीं, अब फैंस वरुण के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं।