Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash Photo Viral: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में आरजे महवश ने पहुंचकर एक बार फिर गॉसिप गलियारों में हलचल मचा दी। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ कथित तौर पर उनकी डेटिंग की खबरें कई बार फैंस का ध्यान खींच चुकी हैं। अब उनकी नई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। जाहिर है कि युजवेंद्र चहल इस वक्त पत्नी धनश्री वर्मा के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पिछले दिनों चर्चा हुई थी कि चहल आरजे महवश को डेट कर रहे हैं। उस वक्त इन खबरों पर आरजे ने खुद स्पष्टीकरण दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
बता दें कि रविवार को ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच के दौरान एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पति विराट कोहली को चीयर करने पहुंची। इस दौरान आरजे महवश ने स्टेडियम से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके अलावा कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें आरजे और युजवेंद्र चहल के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
Yuzvendra Chahal with Rj Mahvash #INDvsNZ pic.twitter.com/RGFVFZNZZB
— Prakhar Patwardhan 🇮🇳 (@PrakharPatward1) March 9, 2025
यह भी पढ़ें: Oscar में चूकी तो IIFA 2025 में जीत गई Laapataa Ladies, किस फिल्म को कितने मिले अवॉर्ड?
आरजे ने तोड़ी थी चुप्पी
उधर, तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग जानने के लिए बेताब हैं कि क्या वाकई युजवेंद्र चहल और आरजे महवश डेट कर रहे हैं? जाहिर है कि दोनों के बीच डेटिंग की खबरें पहली बार जनवरी में आई थीं। उस वक्त आरजे महवश ने चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में लिखा था, ‘कुछ आर्टिकल और अटकलें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। ये देखना इंटरेस्टिंग है कि अफवाह कितनी बेबुनियाद हैं।’
‘अपना नाम नहीं घसीटने दूंगी’
आरजे महवश ने लिखा था, ‘मुझे माफ करें, ये कौन सा साल है? आप कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैं पिछले 2-3 दिनों से धैर्य रखकर बैठी हूं लेकिन मैं किसी भी PR टी को अन्य लोगों की इमेज को छिपाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करने या घसीटने नहीं दूंगी। लोगों को मुश्किल वक्त में अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने दो।’ गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी। अब दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं।