---विज्ञापन---

जब दीपक तिजोरी ने खुलासा किया आमिर खान ने फिल्मों के लिए दो बार उनके लिए की थी सिफारिश

मुंबई: एक्ट्रेस निर्देशक दीपक तिजोरी (Deepak Tijori Birthday) आज, यानी 28 अगस्त को अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अभिनेता आमिर खान की प्रशंसा करते हुए कई खुलासे किए हैं। दीपक तिजोरी और आमिर खान को कई फिल्मों साथ देख जा चुका है। अभी पढ़ें – कैटरीना कैफ ने अपने सी-फेसिंग बालकनी […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 29, 2022 11:45
Share :

मुंबई: एक्ट्रेस निर्देशक दीपक तिजोरी (Deepak Tijori Birthday) आज, यानी 28 अगस्त को अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अभिनेता आमिर खान की प्रशंसा करते हुए कई खुलासे किए हैं। दीपक तिजोरी और आमिर खान को कई फिल्मों साथ देख जा चुका है।

अभी पढ़ें कैटरीना कैफ ने अपने सी-फेसिंग बालकनी से साझा किया हसीन वीडियो, खूबसूरती पर फिदा फैंस

---विज्ञापन---

एक पुराने इंटरव्यू में, दीपक (Deepak Tijori Birthday on Aamir Khan) ने खुलासा किया कि कैसे आमिर ने उन्हें ‘जो जीता वही सिकंदर’ और ‘गुलाम’ जैसी हिट फिल्मों में काम करने का मौका दिया। साथ ही ये भी कहा कि उन्होंने कभी भी फिल्मों के लिए आमिर की सिफारिश करने के बारे में डींग नहीं मारी।

तिजोरी ने ‘आशिकी’, ‘खिलाड़ी’, ‘कभी हां कभी ना’ जैसी कई अन्य फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से प्रसिद्धि पाई। उनकी कुछ सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है साल 1992 की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ और साल 1998 की फिल्म ‘गुलाम’ शामिल हैं, जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ स्क्रीन साझा किया। इनके अलावा, उन्होंने ‘दिल’, ‘दिल है के मानता नहीं’ और ‘अफसाना प्यार का’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया।

---विज्ञापन---

दीपक और आमिर (Deepak Tijori & Aamir Khan Friendship) का समीकरण उनके कॉलेज के समय का है, जहां आमिर उनके सीनियर थे। अपनी दशकों पुरानी दोस्ती के बारे में बात करते हुए, दीपक ने रेडिफ को बताया कि आमिर ‘बड़े स्टार’ बनने के बाद भी कभी नहीं बदले। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपनी फिल्मों के लिए एक बार नहीं बल्कि दो बार निर्देशक को दीपक की सिफारिश की, जो बाद में दर्शकों के बीच एक बड़ी सफलता बनी। इसके बारे में बात करते हुए, दीपक ने कहा, “मैंने उनके साथ जो जीता वही सिकंदर में भी काम किया, और मुझे पता चला कि उन्होंने ही निर्देशक (मंसूर खान) को मेरे नाम की सिफारिश की थी!”

उन्होंने कहा, “मुझे एहसास हुआ कि वह उन लोगों में से नहीं थे जो शायद बाहर जाकर इसके बारे में बात करेंगे। वो चुपचाप अपना काम करते हैं और पेशेवर तरीके से करने में विश्वास रखते हैं। गुलाम में भी उन्होंने मेरे नाम की सिफारिश की थी, और उन्होंने मुझे [निर्देशक] विक्रम भट्ट से मिलने के लिए कहा था। मैंने उसे बढ़ते हुए देखा है और मैं बहुत खुश हूं। मुझे उसके लिए अच्छा लग रहा है”।

अभी पढ़ें Gangubai kathiawadi OSCAR Nomination: ऑस्कर नॉमिनेशन में जा सकती है आलिया भट्ट की फिल्म

दीपक तिजोरी ने अभिनय के बाद, फिल्म ‘उफ़’ (2003) के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की। उन्हें आखिरी बार वूट के इल लीगल जस्टिस, आउट ऑफ ऑर्डर में देखा गया था, जिसमें नेहा शर्मा, अक्षय ओबेरॉय, कुब्रा सैत और अन्य भी थे।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 28, 2022 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें