---विज्ञापन---

Gangubai kathiawadi OSCAR Nomination: ऑस्कर नॉमिनेशन में जा सकती है आलिया भट्ट की फिल्म

Gangubai kathiawadi OSCAR Nomination: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को उनकी सोलो सुपरहिट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai kathiawadi) के लिए खूब सराहना मिली। क्रिटीक्स ने तो आलिया के परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की ही, बॉक्स ऑफिस पर भी इसने खूब बिजनेस किया। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था और इसे दुनिया भर में […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 29, 2022 11:45
Share :

Gangubai kathiawadi OSCAR Nomination: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को उनकी सोलो सुपरहिट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai kathiawadi) के लिए खूब सराहना मिली। क्रिटीक्स ने तो आलिया के परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की ही, बॉक्स ऑफिस पर भी इसने खूब बिजनेस किया। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था और इसे दुनिया भर में अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। एस हुसैन जैदी द्वारा लिखित किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ (Mafia Queens of Mumbai) पर आधारित इस फिल्म से अब एक और उपलब्धी जुड़ने की खबर है।

अभी पढ़ें Shilpa Shetty के बेटे ने शुरू किया अपना वेंचर, 10 साल की उम्र में बनेंगे ‘बिजनेसमैन

---विज्ञापन---

गंगा जगजीवनदास काठियावाड़ी की कहानी बताती इस फिल्म को दृढ़ संकल्प और जोश के कारण काफी पसंद किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म उन कुछ फिल्मों में से एक है, जो इस साल ऑस्कर (Gangubai kathiawadi OSCAR Nomination) में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि हो सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह बना सकती है। उम्मीद की जा रही है कि ऑस्कर की घोषणाएं अब से कुछ महीने बाद की जाएंगी। इससे पहले, संजय लीला भंसाली की 2002 की फिल्म, देवदास को ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया था। फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित ने अभिनय किया था।

---विज्ञापन---

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया के अलावा अजय देवगन, शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा और वरुण कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने विदेशी चार्ट पर भी राज किया। नेटफ्लिक्स के ग्लोबल चार्ट्स पर भी ये फिल्म हफ्तों तक ट्रेंड करती रही।

अभी पढ़ें एक्स कपल Hrithik Roshan और Sussane Khan एक साथ हुए स्पॉट, नेटिजेंस ने किया रिएक्ट

उसी के बारे में, आलिया भट्ट ने एक बयान में कहा, “यह देखना आश्चर्यजनक है कि कैसे महान कहानियां नेटफ्लिक्स के साथ भारत और उसके बाहर भी नए दर्शकों को प्रभावित कर रही हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी को दुनियाभर में अपने दर्शकों से भरपूर प्यार और साथ मिल रहा है। उसे देख के मैं हैरान रह गई हूं। मैंने हमेशा संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की इच्छा की है और हमारी फिल्म को नेटफ्लिक्स पर एक शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त होता देख मैं कृतज्ञ महसूस कर रही हूं।”

गंगूबाई काठियावाड़ी नेटफ्लिक्स पर विश्व स्तर पर नॉन-इंग्लिश फिल्मों में # 1 पर और ऑस्ट्रेलिया, कनाडा से यूनाइटेड किंगडम तक 25 देशों में शीर्ष 10 में ट्रेंड कर रही है। गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 28, 2022 05:03 PM
संबंधित खबरें