---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या है मीठी नदी का सफाई घोटाला? जिसमें फंसे एक्टर डीनो मोरिया?

डिनो मोरिया मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। एक्टर को आज मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पूछताछ के लिए बुलाया था। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 26, 2025 20:45
Dino Morea
क्या है मीठी नदी सफाई घोटाला?

अभिनेता डिनो मोरिया इस वक्त कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। मीठी नदी विवाद की वजह से डिनो सुर्खियों में बने हुए हैं और इस मामले में एक्टर को आज मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तलब भी किया है। इस बीच सभी ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये मीठी नदी सफाई घोटाला क्या है? आइए जानते हैं इस पूरे विवाद के बारे में…

क्या है मीठी नदी सफाई घोटाला?

इस पूरे विवाद की बात करें तो ये मामला मुंबई नगर निगम द्वारा मीठी नदी की सफाई में यूज होने वाली स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि ये मशीनें कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से ऊंचे दामों पर किराए पर ली गई थीं, जिसकी वजह से भारी वित्तीय अनियमितता हुई थी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

डिनो मोरिया से पूछताछ

ये आज का मामला नहीं है बल्कि 20 साल पुराना मामला है और 20 साल से मीठी नदी की गाद निकालने की परियोजना में कथित राशि की हेराफेरी की जांच की जा रही है। वहीं, अब इस मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अभिनेता डिनो मोरिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में डिनो का नाम सामने आया और इसके बाद उन्हें EOW ऑफिस बुलाया गया था। एक्टर से आठ घंटे तक पूछताछ हुई और अब अगले बुधवार उन्हें फिर बुलाया गया है।

EOW कर रही जांच

EOW अभी भी मामले की जांच कर रही है। देखने वाली बात होगी कि इस केस अब आगे क्या नया मोड़ आता है। वहीं, EOW द्वारा दर्ज एफआईआर में बीएमसी के सहायक अभियंता प्रशांत रामगुडे, उपमुख्य अभियंता पूर्व उपनगर गणेश बेंद्रे, उपमुख्य अभियंता तायशेट्टे और पांच ठेकेदार कंपनियों Acute Designs, कैलास कंस्ट्रक्शन, एनए कंस्ट्रक्शन, निखिल कंस्ट्रक्शन और जेआरएस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशकों को आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- क्या परेश रावल से जबरदस्ती कराई गई शूटिंग, एक्टर के Hera Pheri 3 छोड़ने की वजह क्या?

First published on: May 26, 2025 06:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें