Bigg Boss OTT 3 Weekend Ka Vaar Elimination: ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ के तीसरे हफ्ते का ‘वीकेंड का वार’ आज रात जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट होगा। इस दौरान होस्ट अनिल कपूर घरवालों को पूरे हफ्ते का रियलिटी चेक देंगे। साथ ही नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से जो सेफ होंगे उनके नाम बताएंगे। जाहिर है कि वीकेंड का वार आते ही दर्शक जानने के लिए एक्साइटेड हो जाते हैं कि शो से कौन बेघर होगा और कौन सेफ होगा? इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए विशाल पांडे, अरमान मलिक, लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी और चंद्रिका दीक्षित नॉमिनेट हैं। इनमें से कौन सदस्य इस हफ्ते बॉटम 2 में है और किसका पत्ता शो से कट जाएगा? इस पर लेटेस्ट अपडेट सामने आ गया है।
इस बार नहीं हुआ मिड वीक एविक्शन
जाहिर है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से अब तक चार सदस्य बेघर हो चुके हैं। इनमें नीरज गोयत, पायल मलिक, पौलोमी दास और मुनीषा खटवानी के नाम शामिल हैं। इस हफ्ते मिड वीक इविक्शन नहीं हुआ था। दरअसल, बिग बॉस ने ‘बाहरवाले’ लवकेश कटारिया को एक टास्क दिया था, जिसमें उन्हें घर का आधा राशन देकर नॉमिनेट कंटेस्टेंट को सेफ करने का ऑप्शन दिया गया था। ऐसे में लवकेश ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए नॉमिनेशन को खारिज कर दिया था।
Nominated CONTESTANTS for this week#LovekeshKataria #VishalPandey#ChandrikaDixit #ArmaanMalik#ShivaniKumari
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 9, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT3: लाइट बंद होते कृतिका के जाग उठे ‘अरमान’, ब्लैंकेट के अंदर कपल हुआ इंटीमेट
वोटिंग ट्रेंड्स में देखें पांचों की रैंकिंग
वीकेंड के वार में घर से इस हफ्ते कौन बाहर होगा इस पर भी अपडेट सामने आ गया है। ‘द खबरी’ की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, पांचों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को लेकर वोटिंग ट्रेंड सामने आ गया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर विशाल पांडे का नाम है। लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर लवकेश कटारिया और तीसरे नंबर पर शिवानी कुमारी का नाम शामिल है। जाहिर है कि शिवानी कुमारी को उत्तर प्रदेश से काफी वोट्स मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी फैन फॉलोइंग है।
#BiggBossOTT3 Another Shocking Elimination this week
Voting trends 👇https://t.co/nIQSMOiqt6
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 12, 2024
जानें किसके बेघर होने के चर्चे
बॉटम 2 की बात करें तो इस लिस्ट में यूट्यूबर अरमान मलिक और चंद्रिका दीक्षित के नाम शामिल है। वोटिंग ट्रेंड में सबसे कम वोट्स इन्हीं दोनों को मिले हैं। जाहिर है कि अरमान मलिक ने जब से विशाल पांडे को थप्पड़ मारा है, सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन्हें शो से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विशाल की पॉपुलैरिटी में कमाल का इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अरमान मलिक या चंद्रिका दीक्षित में से कोई एक इस हफ्ते वीकेंड के वार से एलिमिनेट हो सकता है।