Raj Kapoor Superhit Movie Advance Booking Start: 14 दिसंबर को वेटरन एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं तभी को अभिनेता को ‘ग्रेटेस्ट शोमैन’ के नाम से जाना जाता है। एक्टर ने अपनी शानदार फिल्मों से भारत को वर्ल्ड के मैप में एक अलग स्थान दिया है। अब ऐसे दिग्गज अभिनेता की 100वीं जयंती के मौके पर कपूर परिवार ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (NFDC) के साथ मिलकर एक महोत्सव का आयोजन किया है। इस इवेंट में सभी सिनेमा में उनकी विरासत और योगदान का जश्न मनाया जाएगा।
कब से कब तक चलेगा महोत्सव
अब ये जान लेते हैं कि ये महोत्सव कब से कब कर रहने वाला है। हाल ही में कपूर खानदान ने पीएम मोदी से मुलाकात की उसमें भी रणबीर कपूर ने बताया कि 13 से लेकर 15 दिसंबर तक राज कपूर की फिल्मों को दिखाया जाएगा। एक्टर की क्लासिक फिल्में देशभर के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी। फिल्मों को देखने के लिए आप पीवीआर-आईएनओएक्स और सिनेपोलिस सिनेमाघरों में जा सकते हैं।
This year we mark Shri Raj Kapoor Ji’s birth centenary. He is admired not only in India but all across the world for his contribution to cinema. I had the opportunity to meet his family members at 7, LKM. Here are the highlights… pic.twitter.com/uCdifC2S3C
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Chum Darang के 4 दिन में चौंकाने वाले फैसले, सीधे Bigg Boss 18 के टॉप 5 में एंट्री
कितनी होगी फिल्म की टिकट
अगर आप राज कपूर की फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो एक खास बात और जान लें कि ये फिल्म बहुत ही कम दाम पर देखने को मिलेगी। जान लें कि राज कपूर की इन फिल्मों को आप सिर्फ और सिर्फ 100 रुपये में देख सकते हैं। एक खास बात और आप जान लें कि एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।
I was seeing an old Raj Kapoor movie and…. pic.twitter.com/CWaDEhJtez
— Harsh Goenka (@hvgoenka) May 31, 2024
कौन-कौन सी फिल्में दिखाई जाने वाली है
सबसे अहम बात है कि राज कपूर की कौन कौन सी फिल्में बड़े पर्दे पर दिखाई जाने वाली हैं। इस लिस्ट में एक नहीं बल्कि कई सारी फिल्में हैं। आइए देख लेते हैं लिस्ट- 1. बरसात (1949), 2. आवारा (1951), 3. श्री 420 (1955), 4. जागते रहो (1956), 5. जिस देश में गंगा बहती है (1960), 6. संगम (1964), 7. मेरा नाम जोकर (1970), 8. बॉबी (1973), 9. राम तेरी गंगा मैली (1985)।
#Boycottbollywood #Rajkapoor was the first Director , who started showing & objectifying women onscreen…#Boycottbollywood dynasty . pic.twitter.com/bHbweJoPaJ
— ❓imचाटूकार⁉️🔱 (@publicka_voice) December 11, 2024
कैसे टिकट कर सकते हैं बुक
राज कपूर की फिल्म देखने का मन है तो सबसे पहले ये जान लो कि इसे बुक कैसे कर सकते हैं। राज कपूर की क्लासिक फिल्मों के टिकट को आप BookMyShow, PVR-INOX, Cinepolis के जरिए बुक कर सकते हैं। तो चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से बुक कर लो और फिर आनंद उठाओ राज कपूर साहब की इन फिल्मों का।
यह भी पढ़ें: PM मोदी से मिले ‘कपूर’, पर मिस किए गए तैमूर, बोले- उन्हें और जेह को क्यों नहीं लाए…