---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

War 2 X Review: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ देख X पर छाया ऑडियंस रिएक्शन, जूनियर NTR की एंट्री पर झूमे फैंस

War 2 X Review: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। वहीं मूवी देख ऑडियंस भी एक्स पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। चलिए जानते हैं ऑडियंस को ये मूवी कैसी लगी है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Aug 14, 2025 11:40
Photo Credit- Instagram

War 2 X Review: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन मूवी ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मूवी को देखकर ऑडियंस एक्स पर पोस्ट शेयर कर रही है। जहां मूवी को देखकर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को ऑडियंस पहली बार बिग स्क्रीन पर देख रही है। जूनियर एनटीआर की एंट्री पर कुछ लोग तो झूमने को मजबूर हो गए। इनके साथ ही मूवी की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी स्क्रीन पर पहली बार एक्शन करती दिखाई दी हैं। चलिए जानते हैं मूवी देखकर ऑडियंस ने क्या कुछ कहा?

मूवी देख क्या बोली ऑडियंस?

मूवी देखते हुए जूनियर एनटीआर के कुछ फैंस तो थिएटर में ही डांस करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘मूवी एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर मूवी है। जासूसी यूनिर्वस की ये अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म है। वहीं ये थिएटर्स में लंबे समय तक चल सकती है। जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की एंट्री कमाल की थी।’

---विज्ञापन---

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वॉर 2 बेहद बेकार मूवी है। मूवी में बस तेज म्यूजिक और स्लो मोशन एंट्रीज पर ही फोकस किया गया है। जूनियर एनटीआर ठीक-ठाक लगे हैं लेकिन ऋतिक रोशन की एक्टिंग फीकी रही। ये हाल ही में रिलीज हुई एक्शन फिल्मों की सबसे वीक फिल्म है।

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इस मूवी को सिर्फ ऋतिक रोशन ही बचा सकते हैं। ये पूरी तरह से बकवास है।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘इस मूवी का क्लाइमैक्स अभी भी मेरे दिमाग में घूम रहा है। लीड एक्टर्स ने अच्छी एक्टिंग की है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी मूवी का रिव्यू देते हुए कहा कि ये मूवी एकदम निराश कर देनी वाली फिल्म है। मूवी में सिर्फ खराब वीएफएक्स, घटिया डॉयलॉग्स और फीकी एक्टिंग दिखाई दी। ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर की परछाई में कहीं खो गए। इसे 1 स्टार मिलता है।

कियारा ने पहली बार किया एक्शन

बता दें इस मूवी में जूनियर एनटीआर हीरो नहीं बल्कि विलेन बनकर स्क्रीन पर दिखाई देंगे। वहीं पहली बार स्क्रीन पर ऋतिक रोशन के साथ उनके एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। मूवी में जूनियर एनटीआर और ऋतिक के अलावा कियारा आडवाणी भी एक्शन सीन्स करती नजर आई हैं। उन्होंने पहली बार किसी फिल्म में एक्शन सीन्स किए हैं।

First published on: Aug 14, 2025 11:40 AM

संबंधित खबरें