---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कब आएगा War 2 का ट्रेलर? Yash Raj Films ने किया ऑफिशियल ऐलान

War 2 Trailer Release Date: 'वॉर 2' के ट्रेलर लॉन्च पर बड़ा अपडेट आया है। अब ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म का ट्रेलर कब आएगा? इसका यशराज फिल्म्स ने खुलासा कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 22, 2025 12:54
War 2
'वॉर 2' का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। (Photo Credit- Instagram)

War 2 Trailer Release Date: ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ का फैंस को शुरू से ही काफी इंतजार रहा है। अब जल्द ही ये एक्शन थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अगले ही महीने ‘वॉर 2’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस फिल्म का ट्रेलर कब आएगा? फैंस बस यही जानना चाहते हैं। अब उन्हें उनके इस सवाल का जवाब मिल गया है। यशराज फिल्म्स ने अब सोशल मीडिया पर ‘वॉर 2’ के ट्रेलर रिलीज पर अपडेट दिया है।

‘वॉर 2’ के ट्रेलर की रिलीज डेट हुई अनाउंस

यशराज फिल्म्स ने ‘वॉर 2’ के ट्रेलर रिलीज की डेट रिवील कर दी है। उन्होंने अनाउंसमेंट किया है कि ‘वॉर 2’ का ट्रेलर इसी महीने आने वाला है। ये ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। यानी अब महज 2 दिन का और इंतजार करना होगा और फिर ‘वॉर 2’ का ट्रेलर फैंस के सामने होगा। आपको बता दें, ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। साथ ही 15 अगस्त की छुट्टी का भी फिल्म को बड़ा सहारा मिलने वाला है।

---विज्ञापन---

स्क्रीन पर होगा जबरदस्त एक्शन

अब इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस के दिल की धड़कनें तेज हो जाएंगी। ऋतिक रोशन की सभी एक्शन फिल्म्स को फैंस का ढेर सारा प्यार मिलता है। साथ ही इस बार तो उन्हें साउथ स्टार जूनियर एनटीआर का भी साथ मिल गया है। जूनियर एनटीआर इन दिनों साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी रूल कर रहे हैं। कियारा आडवाणी भी स्क्रीन पर एक्शन करते हुए दिखाई देने वाली हैं। अब तक लोगों ने कियारा आडवाणी को सिर्फ रोमांस या कॉमेडी करते हुए ही देखा है। ऐसे में कियारा के फैंस भी फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के रूमर्ड कंटेस्टेंट की हुई सर्जरी, थर्ड पार्टी एजेंसी पर लगाए गंभीर आरोप

‘वॉर 2’ के ट्रेलर लॉन्च में होंगी कियारा आडवाणी?

दूसरी तरफ ये भी हो सकता है कि ‘वॉर 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कियारा आडवाणी शायद नजर ना आएं। दरअसल, कियारा आडवाणी हाल ही में मां बनी हैं और इस वक्त वो न्यू मॉम की ड्यूटी में बिजी हैं। वहीं, साल 2025 में ‘वॉर 2’ के दोनों लीड एक्टर्स को इंडियन सिनेमा में 25 साल पूरे हो रहे हैं। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए यशराज फिल्म्स उनके बीच सबसे बड़ा क्लैश पर्दे पर दिखाने वाले हैं।

First published on: Jul 22, 2025 12:54 PM

संबंधित खबरें