War 2 vs Coolie Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फिल्में आती-जाती रहती हैं। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की मूवी ‘कुली’ को टिकट खिड़की पर आए 10 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। फिल्म के 11वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि इन दोनों ही फिल्मों ने अपनी रिलीज के 11वें दिन कितनी कमाई की है?
11वें दिन का कलेक्शन
Sacnilk.com के लेटेस्ट आंकड़ों की मानें, तो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने अपनी रिलीज के 11वें दिन 6.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, रजनीकांत की मूवी ‘कुली’ ने अपनी रिलीज के 11वें दिन 10.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ‘कुली’ का 11वें दिन का कलेक्शन ज्यादा है। दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन में मामूली उछाल देखने को मिला है। हालांकि, दोनों फिल्मों की कमाई के ये आंकड़े अनुमानित और शुरुआती हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।
दोनों फिल्मों की टोटल कमाई
फिल्म ‘वॉर 2’ के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 11 दिनों में 221.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, फिल्म ‘कुली’ ने अपनी रिलीज के 11 दिनों में 256.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। दोनों ही फिल्मों ने अपनी रिलीज के पहले दिन से टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाकर रखी थी और अच्छा-खासा कलेक्शन किया।
‘वॉर 2’ का 10 दिन का कलेक्शन
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ के बीते 10 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 57.35 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 33.25 करोड़ रुपये, चौथे दिन 32.15 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 8.75 करोड़ रुपये, 6वें दिन 9 करोड़ रुपये, सातवें दिन 5.75 करोड़ रुपये, 8वें दिन 5 करोड़ रुपये, 9वें दिन 4 करोड़ रुपये और 10वें दिन 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
‘कुली’ की 10 दिन की कमाई
वहीं, रजनीकांत की मूवी ‘कुली’ की अगर बात करें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 65 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 54.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 39.5 करोड़ रुपये, चौथे दिन 35.25 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 12 करोड़ रुपये, 6वें दिन 9.5 करोड़ रुपये, 7वें दिन 7.5 करोड़ रुपये, 8वें दिन 6.15 करोड़ रुपये, 9वें दिन 5.85 करोड़ रुपये और 10वें दिन 10.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
यह भी पढ़ें- शादी, तलाक, शराब की लत और पिता से अनबन… Rajiv Kapoor से जुड़े चर्चित किस्से