---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

War 2 की एडवांस बुकिंग शुरू, मेकर्स ने शेयर किया फिल्म का प्री-रिलीज प्रोमो

War 2 Advance Booking: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। अब इसका प्री-रिलीज प्रोमो सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Aug 10, 2025 16:10
War 2
War 2 की एडवांस बुकिंग शुरू। image credit- instagram

War 2 Advance Booking: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के रिलीज होने में अब ज्यादा लंबा टाइम नहीं है। कुछ ही दिनों में ये फिल्म सिनेमाघरों में एंट्री करेगी। फिल्म की रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म का प्री-रिलीज प्रोमो भी सामने आया है।

फिल्म ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग

sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग में हिंदी के 16503 इतने टिकट बिक चुके हैं। इस फिल्म के तमिल भाषा के 1212 टिकट सोल्ड हो चुके हैं और तेलुगू के 759 टिकट बिक चुके हैं। इसके अलावा हिंदी IMAX 2D के 410 टिकट सोल्ड हो चुके हैं। कुल मिलाकर अगर बात की जाए, तो इस फिल्म के भारत में 18884 टिकट बिक चुके हैं।

---विज्ञापन---

फिल्म का प्री-रिलीज प्रोमो

इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का प्री-रिलीज प्रोमो भी शेयर किया है। इस प्रोमो वीडियो को yrf के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। प्रोमो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि क्या आप 14 अगस्त से सिनेमाघरों में कार्नेज देखने के लिए तैयार हैं?

---विज्ञापन---

‘वॉर 2’ में होगा कमाल का एक्शन

कैप्शन में आगे लिखा गया है कि #War2 के लिए अभी टिकट बुक करें और हम आपको एक ऐसा अनुभव दे रहे हैं, जिसे आप जिंदगी भर याद रखेंगे, दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज हो रही है #war2. फिल्म का प्री-रिलीज प्रोमो वीडियो भी कमाल का है और इस पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

प्रोमो वीडियो में क्या?

वहीं, अगर फिल्म के प्रोमो वीडियो की बात करें तो इसमें बैकग्राउंड में वाइसओवर चल रहा है और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों को एक्शन मोड़ बेहद कमाल है और दोनों जबरदस्त तरीके से लड़ रहे हैं। प्री-रिलीज प्रोमो वीडियो में दोनों स्टार्स की आंखों में एक अलग ही जूनुन देखने को मिल रहा है। वहीं, फिल्म की रिलीज के बात करें तो ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें- Saiyaara की सक्सेस पार्टी करते दिखे स्टार्स, अहान-अनीत संग चिल मूड में नजर आए मोहित सूरी

First published on: Aug 10, 2025 04:10 PM

संबंधित खबरें