Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ की ट्रॉफी कौन जीतेगा ये सवाल सभी के मन में उठ रहा है। हर किसी की जुबान पर अपने-अपने फेवरेट का नाम है। वहीं, कुछ लोग तो अभी से यकीन कर बैठे हैं कि इस सीजन की ट्रॉफी विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के ही हाथ आने वाली है क्योंकि वो बिग बॉस और कलर्स के लाडले हैं। ऐसे में घर के अंदर आई मीडिया ने विवियन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। मीडिया ने उनसे सीधा पूछ लिया कि अगर उन्हें ट्रॉफी मिल भी गई, तो वो इसे कैसे जस्टिफाई करेंगे? क्योंकि वो खुद के लिए भी स्टैंड नहीं ले पाए। तो चलिए जानते हैं वो कौन-से 5 ऐसे मौके आए हैं, जहां विवियन अपने लिए स्टैंड नहीं ले पाए?
नॉमिनेशन टास्क
जब
मिश्रा टाइम गॉड थे तो उन्होंने अपने ही दोस्त विवियन को नॉमिनेट कर दिया था। अविनाश ने अपने इस कदम के पीछे का कारण दिया था कि वो करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और विवियन के मां-बेटों वाले एंगल से थक गए हैं और इसे तोडना चाहते हैं। हालांकि, वो इस करण से शिल्पा या करण को भी नॉमिनेट कर सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने ही दोस्त की बलि चढ़ा दी थी। कहीं न कहीं अविनाश- विवियन से इनसिक्योर थे, लेकिन विवियन ने तब भी अपने लिए स्टैंड नहीं किया और न ही अविनाश से इस पर कोई सवाल किया।
ईशा और अविनाश के धोखे पर चुप्पी
जब अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट किया तो बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक और मौका दिया जिसमें वो किसी एक सदस्य को बाहर होने के खतरे से बचा सकते थे। इस दौरान ईशा और अविनाश दोस्त बनकर विवियन के खिलाफ ही साजिश कर रहे थे। ईशा ने जानकर विवियन को सेव नहीं होने दिया और वो टास्क हार गईं। अविनाश भी विवियन का फ्रेम नहीं पकड़ रहे थे और ये देखने के बाद भी विवियन ने इन दोनों को कुछ नहीं कहा।
टिकट टू फिनाले
टिकट टू फिनाले में पहली बार विवियन अपने लिए खेलते हुए नजर आए और उन्होंने सभी को दिखा दिया कि असली विवियन डीसेना जब मैदान में उतरता है तो क्या होता है। हालांकि, टास्क जीतने के बाद भी वो अपनी जीत का जश्न नहीं मन सके। कुछ लोगों के कहने पर विवियन इतना गिल्ट में आ गए कि वो अपने गेम प्ले पर ही शक करने लगे। जहां बाकी लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे थे, वहां विवियन खुद के लिए स्टैंड नहीं ले सके और उन्होंने टिकट टू फिनाले को ठोकर मार दी।
Tomorrow #BiggBoss18 contestants face karenge media ke tikhe sawal . pic.twitter.com/egfhRHVkbe
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 12, 2025
दोस्तों के सरेआम विरोध पर चुप्पी
जब बिग बॉस ने घर का सारा राशन वापस रख लिया था, तो कुछ कंटेस्टेंट्स ने राशन स्टोर रूम से चुरा लिया था। इस दौरान विवियन ने अपनी बात रखी और सुझाव दिया कि चुराया हुआ राशन अगर वापस रख दें तो मेकर्स कोई टास्क देंगे और नया राशन आ जाएगा। उनकी इस बात से दूसरा ग्रुप सहमत हो गया था, जबकि विवियन के अपने उनके खिलाफ लोगों को इकट्ठा करने में बिजी थे। ईशा और अविनाश ने विवियन कि अच्छाई पर सवाल उठाए और उन पर आरोप लगाया कि वो महान बनने और इमेज चमकाने के लिए इस तरह के सुझाव दे रहे हैं। विवियन ने अपने बारे में उल्टी-सीधी बातें सुनने के बाद भी उन दोनों को बैठकर सफाई दी और उन्हें बताया कि उनका इरादा क्या था। दूसरी तरफ लोग विवियन से ये उम्मीद कर रहे थे कि वो अपने लिए स्टैंड लेंगे और अविनाश और ईशा को सुनाएंगे।
यह भी पढ़ें: Aviansh Mishra कैसे बने ‘फुसकी बम’? इन 5 कारणों से गेम में फायर हुई कम
बीवी के 2 बार बोलने पर भी दोस्ती कायम
विवियन की पत्नी बिग बॉस के घर में 2 बार आ चुकी हैं और उन्होंने हर बार विवियन को ईशा और अविनाश से दूर रहने के लिए कहा है। पत्नी से रियलिटी चेक मिलने और ईशा-अविनाश की फितरत पहचानने के बाद भी विवियन उनसे रिश्ता नहीं तोड़ पाए। वो खुद से ऊपर इस दोस्ती को रखते हैं, जो उन्हें कमजोर बना रहा है।