---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Vivian Dsena से मीडिया ने पूछे तीखे सवाल, ‘लाडले’ की चुप्पी कर देगी ट्रॉफी से दूर?

Media Asked Question To Vivian Dsena: बिग बॉस 18 के फिनाले वीक में घर में मीडिया की एंट्री हुई। इस दौरान विवियन डीसेना की गेम पर मीडिया ने कई सवाल उठाए।

Author Published By : Jyoti Singh Updated: Jan 13, 2025 09:39
vivian dsena face media question in bigg boss 18 finale week
Vivian Dsena. File Photo

Media Asked Question To Vivian Dsena: बिग बॉस 18 अपने फिनाले वीक में पहुंच गया है। चाहत पांडे के एविक्शन के बाद शो को टॉप 7 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। इनमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरांग, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के नाम शामिल हैं। इनमें से टॉप 5 कौन होंगे यह जल्द ही पता चल जाएगा लेकिन इससे पहले घर में मीडिया की एंट्री हुई। मीडिया ने अपने तीखे सवालों से विवियन डीसेना की गेम पर कई सवाल उठाए। यही नहीं विवियन से पूछा गया कि अगर वह ट्रॉफी जीत भी जाते हैं तो इसे जस्टिफाई कैसे करेंगे? फिनाले वीक में आकर ‘लाडले’ से पूछे गए तीखे सवाल ने विवियन को जनता के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

विवियन डीसेना से पूछे गए तीखे सवाल

बिग बॉस 18 के फिनाले वीक में घर में मीडिया की एंट्री हुई। मीडिया के सवालों में सभी घरवाले घिरे नजर आए। वहीं मेकर्स के ‘लाडले’ विवियन डीसेना पर मीडिया ने तीखे सवालों की बौछार की। मीडिया ने सबसे पहले विवियन के लाडले होने पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘विवियन बहुत बड़ा धमाका करेगा लेकिन असल में आप ऐसा नहीं कर रहे हैं। क्या आपको लगता है कि इस तरह से आप शो जीत पाएंगे?’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 3 असली गेम चेंजर कौन? जो ट्रॉफी ‘फतेह’ करने के हकदार

इस सवाल का जवाब देते हुए विवियन ने कहा, ‘मैंने शो के दौरान वही किया है, जो मुझे सही लगा।’ इसके बाद उनसे पूछा गया कि आप घर के लाडले हैं? इस पर विवियन पूछते हैं, ‘आपका लाडला हूं या नहीं?’ इस पर मीडिया कहती है, ”आप लाडले नहीं बन पा रहे हो। आप अपनी फीलिंग्स को ठीक तरह से सामने नहीं रख पाते हैं। आपको जहां खड़ा होना चाहिए आप वहां खड़े नहीं होते हो।’

---विज्ञापन---

ट्रॉफी को कैसे जस्टिफाई करेंगे विवियन

विवियन से जीत को लेकर मीडिया सवाल पूछती है, ‘लोग तो कहीं ना कहीं आपको वोट करेंगे लेकिन आपको खुद के लिए स्टैंड लेना नहीं आता है। अगर आपको टाइटल मिल भी गया तो आप उस ट्रॉफी को जस्टिफाई कैसे करेंगे?’ मीडिया के तीखे सवाल विवियन की बोलती बंद कर देते हैं।

क्या ट्रॉफी जीतने से चूक जाएगा लाडला?

बता दें कि बिग बॉस 18 में शुरुआत से मेकर्स विवियन डीसेना की तरफ बायस्ड नजर आए हैं। उनके वीक गेम काे स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए मेकर्स ने कई दांव भी चले हैं लेकिन विवियन कहीं ना कहीं दिल से खेलते नजर आए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि फिनाले वीक में आकर उनकी यह खामियां और चुप्पी कहीं उन्हें ट्रॉफी से दूर ना कर दे।

First published on: Jan 13, 2025 09:36 AM

संबंधित खबरें