पॉपुलर एक्टर और डायरेक्टर विष्णु मांचू की मच अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ के रिलीज होने में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब फिल्म के प्री-रिलीज इवेंड को लेकर डिटेल्स सामने आ गई हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ‘कन्नप्पा’ का प्री-रिलीज इवेंट कब और कहां होगा?
कब और कहां होगा ‘कन्नप्पा’ का प्री-रिलीज इवेंट?
123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के अनुसार, विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ के प्री-रिलीज इवेंट की अनाउंसमेंट हो गई है। फिल्म से जुड़ी डिटेल्स की मानें तो फिल्म के मेकर्स ने 21 जून, 2025 को हैदराबाद में शाम 6 बजे फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट का ऐलान किया है। साथ ही ये भी उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट की लोकेशन और इसमें शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट में जल्दी ही ऑफिशियली सामने आएगी।
कब रिलीज होगी फिल्म?
इसके साथ ही अगर की रिलीज डेट की बात करें तो विष्णु मांचू की मच अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में विष्णु मांचू लीड रोल में नजर आने वाले हैं। उनके अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय के रोल की बात करें तो खिलाड़ी कुमार भगवान शिव के रोल में नजर आने वाले हैं। साथ ही फिल्म में काजल अग्रवाल भी नजर आने वाली हैं, जो मां पार्वती का किरदार निभा रही हैं।
मुकेश कुमार सिंह ने किया निर्देशन
इसकी साथ ही अगर फिल्म ‘कन्नप्पा’ की बात करें तो ये एक माइथोलॉजिकल एपिक फिल्म है, जो भगवान शिव की महान भक्त की कहानी पर बेस्ड है। इसके साथ ही अगर फिल्म के निर्देशन की बात करें तो इसे मुकेश कुमार सिंह ने निर्देशित किया है। फिल्म का धांसू ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया है। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इसके लिए लोगों में और भी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म से विष्णु मांचू के छोटे बेटे अवराम भी अपना तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि अवराम पहली बार पर्दे पर कैसा परफॉर्म करते हैं?
यह भी पढ़ें- क्या Bigg Boss 19 में होगा बड़ा बदलाव, Salman Khan के शो पर लेटेस्ट अपडेट क्या?