Vir Das Reaction on India’s Got Latent: समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब सोशल मीडिया पर हर कोई अपने-अपने रिएक्शन्स दे रहा है। अब कॉमेडियन वीर दास ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के विवादित टिप्पणी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। क्या कुछ कहा है वीर दास ने चलिए आपको बताते हैं।
वीर दास ने विवाद पर किया रिएक्ट
हाल ही में ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ शो को लेकर उठे विवाद ने भारतीय कॉमेडी इंडस्ट्री को एक नया मोड़ दिया है। इस शो के पैनलिस्ट्स रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्वा मुखीजा की आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद शो पर सोशल मीडिया और दर्शकों की कड़ी आलोचना हुई। इस पूरे मामले में फेमस कॉमेडियन वीर दास ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं। आइए जानते हैं वीर दास ने इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया दी है और इसके पीछे की सच्चाई क्या है।
वीर दास ने स्टोरी की शेयर
वीर दास ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ‘आडियंस हमेशा इस बारे में बहस कर सकती है कि अच्छी कॉमेडी क्या होते हैं। एक अच्छा कलाकार उनके प्रतिक्रिया को ध्यान से सुनेगा, मुंह बंद रखेगा और खुद में बदलाव लाएगा। लेकिन इस दौरान कॉमेडी के असर से जुड़े नतीजे तुरंत सामने आते हैं, चाहे वो करियर हो या आडियंस का रिस्पॉन्स। ये एक प्राकृतिक प्रक्रिया है।’
वीर ने इसके बाद मीडिया के बारे में भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, ‘आज हम देख रहे हैं कि कुछ पुराने मीडिया एंकर एक साथ आकर नए मीडिया को निशाना बना रहे हैं। नई मीडिया को मिल रहे लाखों व्यूज और लंबी इंटरव्यूज के मुकाबले उनका प्रभाव काफी कम होता जा रहा है।’
उन्होंने आगे कहा ये भी हो रहा है और जब हम अच्छी कॉमेडी पर बहस कर रहे हैं, तो हम अच्छी पत्रकारिता पर भी बहस करें। ये सवाल करें कि कौन सी खबरें जरूरी हैं, किसे सवाल पूछे जाने चाहिए और सवाल किसे पूछे जाने चाहिए।’
क्या है पूरा विवाद?
समय रैना का शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ एक बार फिर विवादों में आ गया, जब इस शो के पैनलिस्ट, रणवीर अल्लाहबादिया ने एक अभद्र टिप्पणी की और एक अपमानजनक मजाक किया। इसके बाद अपूर्वा मुखीजा ने एक प्रतियोगी से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिली और शो के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गईं। जिसके बाद शो के निर्माता ने उस एपिसोड को हटा लिया और पुलिस ने रणवीर समेत दूसरे पैनलिस्ट्स को पूछताछ के लिए बुलाया।
यह भी पढ़ें: 150 से ज्यादा फ्लॉप फिल्में, फिर भी 400 करोड़ रुपये का मालिक है ये एक्टर!