---विज्ञापन---

The Sabarmati Report को थिएटर में मिली स्टैंडिंग ओवेशन, फिल्म ने पहले ही दिन काटा बवाल

The Sabarmati Report Gets Standing Ovation From Audience: विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म ने पहले ही दिन दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 15, 2024 22:31
Share :
द साबरमती रिपोर्ट
द साबरमती रिपोर्ट

The Sabarmati Report Gets Standing Ovation From Audience: विक्रांत मैसी और राशी खन्ना की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को लेकर पिछले काफी दिनों से बज बना हुआ था और अब फाइनली फिल्म रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अब फिल्म को देख रही ऑडियंस की तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन मिलने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

थिएटर में बजीं फिल्म के लिए तालियां

‘विरल भयानी’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सिनेमाघर के अंदर का है। इस वीडियो में दर्शक जिन्होंने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को देखा वो अपनी सीट से खड़े होकर फिल्म के लिए तालियां बजा रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद हर कोई खुद को इसकी तारीफ करने से रोक ही नहीं पा रहा। लोगों ने इस पोस्ट पर भी फिल्म की जमकर तारीफ की है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फिल्म देखकर लोगों की आंखों में आए आसूं

आपको बता दें इस फिल्म में गोधरा कांड की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म को देखने के बाद अब लोगों के आसूं थमने का नाम नहीं ले रहे। एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘ये फिल्म गोधरा कांड की क्रूरता और दुख को फिर से जीवित कर देती है, जिसमें कई निर्दोष जानें चली गई थीं। सच कहूं तो, फिल्म देखते वक्त मेरी आंखें नम हो गई थीं। ये फिल्म सचमुच आपकी आत्मा को छू जाएगी। ये उन पीड़ितों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है।’

तारीफ के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत 

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत धीमी रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन करीब 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। बाकी फिल्मों के मुकाबले ये नंबर काफी कम है लेकिन इसके आगे बेहतर होने की उम्मीद है क्योंकि फिल्म को लेकर काफी अच्छे रिव्यूज आए हैं।

परिवार को मिली धमकी 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर के बाद एक्टर विक्रांत मैसी और उनके परिवार को धमकियां मिली थीं। चौकाने वाली बात ये है कि इन धमकियों में उनके 9 महीने के बेटे को भी घसीटा गया था, जिसके बाद हर कोई काफी हैरान रह गया था।

यह भी पढ़ें: ‘मैं जिंदा हूं, मेरी मां से पूछा मेरी मौत पर सवाल’, एक्टर के सुसाइड की खबर ने फैमिली के उड़ाए होश

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 15, 2024 10:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें