---विज्ञापन---

Vikram Vedha OTT Release: फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी ‘विक्रम वेधा’

Vikram Vedha OTT Release: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को 12 मई को रिलीज किया जाएगा। विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के फैंस इस खबर से काफी एक्साइटेड हैं। ओटीटी पर रिलीज होगी […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: May 10, 2023 16:34
Share :

Vikram Vedha OTT Release: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को 12 मई को रिलीज किया जाएगा। विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के फैंस इस खबर से काफी एक्साइटेड हैं।

ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म (Vikram Vedha OTT Release)

पिछले काफी वक्त से सिल्वर स्क्रीन की कई दमदार फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही हैं। फैंस से मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए कई फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया जा चुका है। अभी हाल ही में शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ को भी ओटीटी पर रिलीज किया गया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और फैंस में भी इस फिल्म का काफी ज्यादा क्रेज था जिसे देखते हुए मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया था। अब इस लिस्ट में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) को भी रिलीज करने की तैयारी है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी।

---विज्ञापन---

12 मई को होगी रिलीज

कई मूवीज और सीरीज के साथ ‘विक्रम वेधा (Vikram Vedha)’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पिछले काफी वक्त से इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की खबरें आ रही थीं। अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। पुष्कर और गायत्री के डायरेक्शन में बनी ‘विक्रम वेधा’ को ओटीटी व्यूअर्स के लिए 12 मई को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज किया जाएगा।

मल्टी स्टारर थी फिल्म

मल्टी स्टारर इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के अलावा राधिका आप्टे (Radhika Apte), रोहित सुरेश (Rohit Suresh), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और योगिता बिहानी (Yogita Bihani) भी नजर आए थे। ‘विक्रम वेधा (Vikram Vedha)’ में जहां एक तरफ ऋतिक गैंग्स्टर के किरदार में हैं, तो वहीं सैफ पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए थे ।

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: May 10, 2023 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें