Kaalkoot Teaser: हाल ही में अभिनेता विजय वर्मा की वेब सीरीज रिलीज हुई थी, जिसके चलते एक्टर ने खूब सुर्खियां भी बटोरी। अब एक बार फिर से एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) एक नई क्राइम ड्रामा सीरीज में नजर आने वाले हैं, जिसका टीजर भी सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है।
दरअसल, विजय वर्मा अपकमिंग वेब सीरीज ‘कालकूट’ में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में विजय वर्मा एक ऐसे पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसने तीन महीने पहले ही नौकरी ज्वाइन की है। साथ ही उसके सीनियर ऑफिसर उसे दबाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस सीरीज में देखने को मिलेगा कि एक्टर एक भयानक क्राइम के जांच करेंगे।
यह भी पढ़ें- RRKPK What Jhumka Song: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का दूसरा गाना रिलीज, ‘व्हाट झुमका’ ने जीता लोगों का दिल
Kaalkoot का टीजर रिलीज
कैसा है टीजर?
अभिनेता विजय वर्मा की अपकमिंग वेब सीरीज ‘कालाकूट’ का टीजर 55 सेकेंड का है। सीरीज के टीजर में साफ देखा जा सकता है कि विजय वर्मा का किरदार एक नए पुलिस ऑफिसर की नौकरी और पर्सनल लाइफ के बीच झूलता दिखाई देता है।
पर्सनल लाइफ में विजय वर्मा के किरदार की मां उन्हें रिश्ते के लिए लड़कियों की फोटोज लगातार भेजती हैं और साथ ही मैरिज ब्यूरो से लगातार रिलेशनशिप स्टेटस जानने के लिए फोन आते रहते हैं, लेकिन कहानी तब डार्क होती है, जब विजय वर्मा (Vijay Varma Web Series) के किरदार से उनकी मां एक लड़की की फोटो वापिस मांगती है। दरअसल, कहानी में पता लगता है कि वह लड़की एसिड अटैक का शिकार हो गई है।
एक्शन मोड़ में नजर आएंगे विजय वर्मा
सीरीज में विजय वर्मा (Vijay Varma Instagram) का पुलिस ऑफिसर वाला किरदार जो अब तक अपने सीनियर से दबता और गाली खाता नजर आ रहा था वह अचानक ही पलट जाता है और एक्शन अवतार में आ जाता है। साथ ही विजय वर्मा की अपकमिंग वेब सीरीज कालकूट का निर्देशन सुमित सक्सेना ने किया है। वहीं, सीरीज का टीजर रिलीज होने के बाद फैंस में सीरीज के लिए बेकरारी और भी बढ़ गई है।
सीरीज की कास्ट
इसके साथ ही बता दें कि इस सीरीज में एक्टर के साथ श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में नजर आने वाली है। साथ ही सीरीज में सीमा बिस्वास, यशपाल शर्मा और गोपाल दत्त भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। बताते चलें कि ‘कालकूट’ 27 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी। वहीं, फैंस अब बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।