Vijay Deverakonda Kingdom Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ की आंधी लगातार देखने को मिल रही है। अब उसे टक्कर देने के लिए साउथ से बवंडर उठने वाला है। सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ कल गुरुवार यानी 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हिंदी भाषा में फिल्म का नाम ‘साम्राज्य’ रखा गया है। ट्रेलर ने रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर भौकाल मचा रखा है। वहीं एडवांस बुकिंग में ‘किंगडम’ का बोलबाला देखने को मिल रहा है। फिल्मी लवर्स ताबड़तोड़ टिकट्स बुक कर रहे हैं, जिसके चलते रिलीज से पहले ही फिल्म ने बंपर ओपनिंग कर ली है।
किंगडम की एडवांस बुकिंग
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज से दो दिन पहले ही मेकर्स ने एडवांस बुकिंग ओपन कर दी थी। फिल्म ने 24 घंटे के भीतर ही 1,00,000 से ज्यादा टिकटों की बिक्री कर ली है। इससे साफ है कि मेकर्स रिलीज से पहले मालामाल हो गए हैं। रिलीज से पहले बंपर ओपनिंग लेने के साथ ही ‘किंगडम’ टिकटिंग प्लेटफार्म पर ट्रेंडिंग टाइटल बन गई है। जाहिर है कि जब से ‘किंगडम’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है, उसके बाद से फैंस में फिल्म को देखकर एक्साइटमेंट देखी जा रही है।
‘किंगडम’ इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना जलवा दिखा रही है। यहां प्री-सेल में फिल्म को लेकर जबरदस्त बिक्री देखने को मिल रही है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट के साथ ओपनिंग लेगी।
किंगडम की कई बार बदली रिलीज?
फिल्म ‘किंगडम’ को पहले 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। बाद में इसकी रिलीज डेट बदलते हुए 4 जुलाई कर दी गई। अब ये फिल्म 31 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म को गौतम तिन्ननुरी ने डायरेक्ट किया है, जबकि फिल्म का निर्माण सीथारा एंटरटेनमेंट्स के तहत किया गया है। विजय देवरकोंडा के अपोजिट फिल्म में भाग्यश्री बोरसे नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: Saamrajya Trailer Reaction: अंडर कवर एजेंट बने Vijay Deverakonda, एक्शन और इमोशन देख क्या बोली जनता?