---विज्ञापन---

विद्या बालन की फिल्म के डायरेक्टर का निधन, CM ममता बनर्जी ने जताया शोक

Directer Goutam Halder Died: मशहूर फिल्म निर्देशक गौतम हलदर का बीते शुक्रवार को निधन हो गया है। उन्होंने 67 की उम्र में अंतिम सांस ली।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 4, 2023 09:52
Share :
vidya balan film bhalo theko
image credit: social media

Directer Goutam Halder Died: सिनेमाजगत से परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। मशहूर बंगाली फिल्म निर्माता और थिएटर व्यक्तित्व गौतम हलदर का बीते शुक्रवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। 67 वर्ष की आयु में निर्माता ने अंतिम सांस ली। निर्देशक को सुबह उनके साल्ट लेक स्थित आवास पर सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। इस खबर के बाद बंगाली सिनेमा में गम का माहौल है। उनके निधन की जानकारी निर्देशक की फैमिली फ्रेंड और दोस्त चैती घोषाल ने सोशल मीडिया पर दी।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भूकंप की तबाही को बेहद करीब से दिखाती हैं ये फिल्में, मंजर देख कांप जाएगी रूह

 

---विज्ञापन---

विद्या बालन को किया था कास्ट

बता दें कि गौतम हलदर ने हाल ही में रवीन्द्रनाथ टैगोर के रक्त कराबी समेत करीब 80 नाटकों का निर्देशन किया था। हलदर ने 2003 में अपनी पहली बंगाली फिल्म भालो थेको बनाई थी, जिसमें अभिनेत्री विद्या बालन मुख्य भूमिका में थीं। बता दें कि गौतम हदलर ने साल 2019 में राखी गुलजार की फिल्म निर्वाण का भी निर्देशन किया था। निर्देशक के निधन से सभी दुखी हैं।

ममता बनर्जी ने जताया दुख

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, सम्मानित फिल्म निर्देशक और थिएटर व्यक्तित्व गौतम हदलर के निधन से दुखी हूं। उनका निधन संस्कृति जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। ममता ने निर्देशक और उनके परिवार को सदस्यों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं।

दुखी हैं विद्या बालन

रिपोर्ट्स के अनुसार, विद्या फिल्म निर्माता को अंतिम सम्मान देने के लिए शुक्रवार शाम को कोलकाता पहुंचीं। उन्होंने कहा कि वह निर्माता के आकस्मिक निधन से दुखी हैं। हलदर अक्तूबर के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में कालीघाट और नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी विद्या के साथ गए थे।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 04, 2023 09:16 AM
संबंधित खबरें