Birthday Special: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे रहे हैं जिन्होंने लीक से हटकर किरदार निभाए और ऑडियंस के दिलों पर राज किया है. आज ये सितारे बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने बिना अपनी इमेज की टेंशन लिए अपने से 37 साल बड़े एक्टर की मां का रोल निभाया था. वहीं इस एक्ट्रेस ने अपने करियर में लीक से हटकर रोल निभाकर ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई है. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं बल्कि ‘द डर्टी पिक्चर’ फेम एक्ट्रेस विद्या बालन हैं. कल यानी 1 जनवरी को एक्ट्रेस अपना 46वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. चलिए इस खास मौके पर एक्ट्रेस के करियर के बारे में जानते हैं.
फिल्मी डेब्यू
पद्मश्री से सम्मानित हो चुकीं विद्या बालन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बंगाली सिनेमा से की थी. मुंबई यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन करने के बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने के लिए एक्ट्रेस को कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. वहीं उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बंगाली सिनेमा से की. साल 2003 में ‘भालो थेको’ उनके करियर की पहली फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा.
यह भी पढ़ें: 2025 के 5 वायरल गाने, जिन्होंने सोशल मीडिया पर मचाया गदर; देखें लिस्ट में किस-किसका नाम?
इन फिल्मों से मिली पहचान
विद्या बालन की पहली हिंदी फिल्म ‘परिणीता थी’, जो साल 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने खूब तारीफें बटोरी थी. इसके बाद साल 2006 में ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ और साल 2007 में आई ‘भूल भुलैया’ से एक्ट्रेस बॉलीवुड में छा गईं. ‘भूल भुलैया’ में निभाया मंजुलिका का किरदार आज भी ऑडियंस का फेवरेट है. अपने शुरुआती करियर में ही एक्ट्रेस ने लीक से हटकर रोल निभाकर बेहतरीन अदाकारा की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया था.
37 साल बड़े एक्टर की बनीं ‘मां’
साल 2009 में एक्ट्रेस ने एक ऐसा किरदार निभाया जिससे वो छा गईं. इस साल उनकी फिल्म ‘पा’ रिलीज हुई थी और फिल्म में एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था. अपने से 37 साल बड़े एक्टर की मां बनने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता, लेकिन विद्या ने बखूबी अपना किरदार निभाया और खूब सुर्खियां भी बटोरी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने प्रोजेरिया से बीमार एक बच्चे का किरदार निभाया था. वहीं इस फिल्म में विद्या बालन और अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में थे.
इस फिल्म से जीता राष्ट्रीय पुरस्कार
साल 2011 में विद्या बालन ने एक ऐसी फिल्म दी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘द डर्टी पिक्चर’ ही थी, जो साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की इस बायोपिक में विद्या बालन ने साबित कर दिया था कि उन्हें एक्टिंग में महारत हासिल है. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
यह भी पढ़ें: खुशी मुखर्जी का विवादों से पुराना नाता, कभी बोल्ड फैशन स्टाइल तो कभी 18+ कंटेंट को लेकर हुईं ट्रोल
एक्ट्रेस की लव लाइफ
एक्ट्रेस की लव लाइफ भी काफी कमाल की रही है. विद्या की एक्टिंग और उनके लुक्स पर तलाकशुदा प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर भी उन पर दिल हार बैठे थे. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सिद्धार्थ और मेरा प्यार पहली नजर का प्यार था. इसके बाद दोनों का रिश्ता गहरा हो गया और साल 2012 में निजी समारोह में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. आज दोनों खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी जी रहे हैं.










