---विज्ञापन---

Vicky-Katrina: विक्की कौशल ने कैटरीना संग अपनी शादी को बताया ‘पराठे वेड्स पैनकेक्स’, जानें कपल की हैप्पी मैरिड लाइफ का राज

Vicky-Katrina: विक्की कौशल ने हाल ही में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ अपनी शादी को ‘पराठे वेड्स पैनकेक्स’ कहा है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बीवी को उनकी मां के हाथ के पराठे बहुत पसंद हैं। जहां विक्की देसी पंजाबी लड़के हैं तो वहीं कटरीना का ज्यादातर समय लंदन में बीता है। इसके […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 7, 2023 16:10
Share :
Vicky Kaushal-Katrina Kaif
Vicky Kaushal-Katrina Kaif

Vicky-Katrina: विक्की कौशल ने हाल ही में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ अपनी शादी को ‘पराठे वेड्स पैनकेक्स’ कहा है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बीवी को उनकी मां के हाथ के पराठे बहुत पसंद हैं।

जहां विक्की देसी पंजाबी लड़के हैं तो वहीं कटरीना का ज्यादातर समय लंदन में बीता है। इसके बावजूद दोनों बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Kriti Sanon On Love Life: लव लाइफ को लेकर बोलीं कृति सेनन, कहा- ‘प्यार में अंधी हो जाती हूं’

Vicky ने Katrina संग शादी को बताया ‘पराठे वेड्स पैनकेक्स’

कैटरीना के बारे में बात करते हुए विक्की से हाल ही में पूछा गया कि क्या उनकी वाइफ कैटरीना हेल्थ के प्रति कॉन्शियस होने की वजह से पराठा खाना पसंद करती हैं। इस पर विक्की ने खुलासा किया कि कटरीना को सास (उनकी मां) का बनाया हुआ पराठा खाना बहुत पसंद है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि- ‘हमारी शादी पराठे वेड्स पैनकेक्स है, वे एक जैसे ही हैं। उन्हें पैनकेक्स पसंद हैं, मुझे पराठे बहुत पसंद हैं।’

---विज्ञापन---

विक्की और कैटरीना की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि- ‘यहां तक कि वह पराठे भी खाती हैं, उन्हें मॉम के हाथ के पराठे बहुत पसंद हैं।’ बता दें कि विक्की और कैटरीना की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद हैं। वहीं, जब दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं, तो इन्हें फैंस का जबरदस्त प्यार मिलता है। जैसे ही कपल अपनी फोटोज भी सोशल मीडिया पर साझा करता है, तो फैंस उन्हें भी खूब लाइक करते हैं। साथ ही कपल की फोटोज पर अपना-अपना रिएक्शन भी देते हैं।

वर्कफ्रंट

वहीं, अगर विक्की के वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई है। इसमें सारा अली खान भी लीड रोल में हैं। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन फिल्म ने शानदार कमाई की है। वहीं, कटरीना की बात करें तो वो सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 07, 2023 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें