Vicky Kaushal-Katrina Kaif: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी लाइफ के बेस्ट फेज को एन्जॉय कर रहे हैं. पिछले महीने कैटरीना कैफ ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए विक्की कौशल के साथ फोटो शेयर कर अपने फैंस को गुड न्यूज सुनाई थी. वहीं तभी से फैंस विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के घर किलकारी गूंजने का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने पापा बनने की एक्साइटमेंट भी जाहिर की. वहीं इस दौरान कैटरीना की डिलीवरी का भी हिंट मिला. चलिए जानते हैं विक्की कौशल ने क्या कुछ कहा?
पापा बनने की एक्साइटमेंट की जाहिर
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल हाल ही में मुंबई में हुए युवा कॉन्क्लेव में शामिल हुए. इस दौरान स्टेज पर निखिल तनेजा के साथ विक्की कौशल पिता बनने की खुशी के बारे में बातें की. विक्की से जब पूछा गया कि वो सबसे ज्यादा किस चीज को लेकर एक्साइटेड हैं, इस पर विक्की ने कहा, ‘पिता बनने की एक्साइटमेंट ही सबसे ज्यादा है.’
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, Vicky Kaushal के साथ फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
डिलीवरी पर क्या बोले ‘छावा’ एक्टर?
विक्की कौशल ने पिता बनने की एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कैटरीना कैफ की डिलीवरी का भी हिंट दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं वाकई इस नए अध्याय के लिए काफी एक्साइटेड हूं. मुझे लगता है कि ये एक बहुत बड़ा आर्शीवाद है. अब वो रोमांचक टाइम भी बस आ ही गया है. फिंगर क्रॉस्ड.’ विक्की ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता उसके बाद मैं घर से बाहर निकलूंगा. मैं बस घर में ही रहना चाहूंगा.’
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif Pregnant: 42 साल की उम्र में मां बनेंगी कैटरीना कैफ! इसी साल विक्की कौशल के घर गूंजेगी किलकारी
कब हुई थी कपल की शादी?
वहीं अक्टूबर के शुरुआत में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने भी इस खुशखबरी पर बात की थी. सनी ने बताया था कि परिवार में हर कोई काफी खुश है और थोड़ा नर्वस भी हैं. बता दें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. कपल ने ब्लैक-एंड-व्हाइट पोलेरॉइड तस्वीर शेयर कर फैंस को खुशखबरी सुनाई थी. दोनों ने साल 2021 में राजस्थान में फैमिली की मौजूदगी में शाही शादी की थी.